राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले मांझी का बड़ा ऐलान,  मोदी के साथ आखिरी सांस तक, एनडीए में जारी सीट बंटवारे का विवाद थमा

by | Oct 12, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी हलचल भी तेज होती जा रही है। एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर कुछ दिनों से अंदरखाने खींचतान की खबरें आ रही थीं। इस बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बड़ा बयान देकर तमाम अटकलों पर फुलस्टॉप लगा दिया है।

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए साफ-साफ कहा “मैं, जीतन राम मांझी, अपनी आखिरी सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहूंगा। बिहार में खुशहाली आएगी, नीतीश के साथ मोदी जी की सरकार बनेगी।”

उन्होंने यह भी बताया कि वो अब पटना लौट रहे हैं और यह संदेश उन सभी को है जो उनके एनडीए छोड़ने की अटकलें लगा रहे थे।

कुछ दिन पहले मांझी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मिले थे। उस मीटिंग के बाद खबरें आईं कि मांझी 15 सीटों पर अड़े हुए हैं और नाराज चल रहे हैं।

उन्होंने खुद भी एक बयान में कहा था “हम दावा नहीं कर रहे, बस अनुरोध कर रहे हैं कि हमें सम्मानजनक सीटें दी जाएं। नहीं तो हमारी पार्टी चुनाव लड़ ही नहीं पाएगी।” लेकिन अब एक ट्वीट से माहौल पूरी तरह बदल गया है और साफ हो गया है कि मांझी एनडीए के साथ मजबूती से डटे हैं।

सूत्रों के मुताबिक एनडीए में सीटों को लेकर बड़ी हद तक सहमति बन गई है:

  • जदयू (नीतीश कुमार की पार्टी) – 243 में से लगभग 103 सीटों पर लड़ेगी
  • बीजेपी – 102 सीटों पर मैदान में उतरेगी
  • चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) – पहले 20-22 सीटों पर मान गई थी, लेकिन अब और सीटें मांग रही है
  • हम (जीतन राम मांझी की पार्टी) और रालोसपा (उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी) को भी सम्मानजनक सीटें मिलने की बात कही गई है

हालांकि, अभी इन सबका औपचारिक ऐलान एनडीए के टॉप लीडर ही “उचित समय” पर करेंगे।

ये भी पढ़ें: Engagement Party: Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda की सगाई की खबर से मचा हंगामा, जानें कहां शुरू हुई थी लव स्टोरी

ये भी देखें: Cough Syrup Case: कफ सिरप है या काल! घातक गलती या लापरवाही ?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर