Bihar News: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र इस बार पूरी तरह से राजनीतिक घमासान की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। वोटर लिस्ट की समीक्षा यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर हो रही बहस के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच का तनाव गुरुवार को सदन में तीखी तकरार और हंगामे में तब्दील हो गया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी जुबानी जंग ने पूरे सदन का माहौल गरमा दिया।
“जिसका बाप अपराधी हो, वो क्या बोलेगा” – सम्राट चौधरी
SIR पर चर्चा के दौरान सदन में जब बहस गर्माई तो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा, “जिसका बाप अपराधी है, वो क्या बोलेगा।” इस टिप्पणी पर तेजस्वी यादव भड़क उठे और उन्होंने तीखे लहजे में पलटवार किया, “ज्यादा जोर से बोलोगे तो गीले हो जाओगे।”
दोनों नेताओं के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सदन में मौजूद मार्शल्स को बीच में आना पड़ा। वहीं, इस झड़प के दौरान बीजेपी विधायक संजय कुमार ने गुस्से में आकर माइक तोड़ दिया, जिससे सदन में अफरातफरी का माहौल बन गया।
तेजस्वी यादव का आरोप
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के विधायकों ने न केवल उन्हें बल्कि उनके माता-पिता और बहन को भी अपशब्द कहे। “भाजपाई गुंडों ने मुझे, मेरी मां, पिता और बहन को गालियां दीं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वह सदन में बोल रहे थे, तब सरकार के मंत्री और डिप्टी सीएम बीच-बीच में बेखौफ होकर टोकते और अपमानजनक बातें कर रहे थे।
“एक डिप्टी बदजुबान, दूसरा बड़बोला” – तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा,“आज यह साफ हो गया कि एक डिप्टी सीएम बदजुबान है और दूसरा बड़बोला। हमारे माता-पिता को अपशब्द कहे गए, लेकिन हमने संयम नहीं खोया।”
तेज प्रताप यादव का तीखा हमला
तेजस्वी यादव के बड़े भाई और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने भी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “अगर हम सदन में होते, तो सम्राट चौधरी का बुखार छोड़ देते। जिस तरह उन्होंने हमारे पिता पर आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह गलत है।”तेज प्रताप ने सम्राट चौधरी को ‘अपराधी छवि वाला’ बताया और कहा कि उनकी इज्जत अब खत्म हो चुकी है।
सत्ता पक्ष बनाम विपक्ष
बिहार विधानसभा में यह विवाद एक बार फिर इस ओर इशारा करता है कि राज्य की राजनीति में मर्यादा, भाषा और आचरण का स्तर गिरता जा रहा है। जहां विपक्ष सत्ता पक्ष पर तानाशाही और गाली-गलौज के आरोप लगा रहा है, वहीं सत्ता पक्ष इसे विपक्ष की बौखलाहट बता रहा है।
SIR को लेकर शुरू हुई बहस अब पूरी तरह से व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप और आपसी कटाक्ष में तब्दील हो चुकी है। इस पूरे घटनाक्रम ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले चुनावों से पहले बिहार की राजनीति और अधिक उबाल पर आने वाली है।
ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!
ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!