राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar News: जनक सिंह के वार पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा -‘ज्यादा बोलोगे तो गीला हो जाएगा…’

by | Jul 24, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar News: आज बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र लगभग दोपहर 2 बजे से शुरू हुई। इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष पर जमनकर भड़ास निकाली। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आए तो बहुत अच्छा लगा। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार में जो रेलवे का इंजन बन रहा है वो विदेश जाएगा, तो बिहार में रेलवे का कारखाना कौन लाया लालू यादव ही न लाए? पता नहीं क्यों प्रधानमंत्री के मुंह से लालू यादव की तारीफ नहीं निकलती है?

बात दें कि तेजस्वी यादव सदन में ऐसा बोलते-बोलते भाषा की मर्यादा ही भूल बैठे। इस बीच BJP विधायक और पार्टी के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने तेजस्वी यादव पर टिप्पणी की जिस पर वे भड़क गए। फिर क्या था, तेजस्वी यादन ने भी सचेतक जनक सिंह पर पलटवार किया। कहा कि ज्यादा जोर से बोलोगे तो गीला हो जाएगा। भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जिसके बाद BJP, JDU और RJD के विधायक सदन में ही भिड़ गए। जिन्हे मार्शलों ने रोका। इतन ही नहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष में हाथापाई की नौबत आ गई।

वहीं सदन स्थगित होने से पहले तेजस्वी यादव ने NDA को नेशनल दामाद आयोग कहते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि NDA का मतलब नेशनल दामाद आयोग है। चिराग पासवान के जीजा हो गए, मांझी के दामाद हो गए, अशोक चौधरी के दामाद हो गए वो तो RSS कोटा से गए हैं, और कहा कि अब पीएम को परिवारवाद नहीं नजर आ रहा है? अब बता दें कि एनडीए को नेशनल दामाद आयोग बोला जाए की नहीं बोला जाए? यही NDA की परिभाषा है।

FIR को लेकर भी तेजस्वी ने कहा कि पूरी प्रक्रिया सवालों के घेरे में हैं। क्योंकि लोगों से वह दस्तावेज नहीं जो मांगे जा रहे, जो उनके पास है। और BLO बस खानापूर्ति कर रहे। सबसे बड़ी बात 25 दिन में 99% सत्यापन का काम हो जाएगा बस यह दिखाने की कोशिश है।

ये खबर हमारी कर्मचारी गीता शर्मा द्वारा लिखी गई हैं।

ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!

ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर