Bihar Politics: बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनावों से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी शांभवी चौधरी को जिस दिन लोक जनशक्ति पार्टी का टिकट मिला, उसी दिन कई नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा दिया और आरोप लगाया कि टिकट करोड़ों रुपये में बेचा गया है।
चिराग पासवान को लेकर प्रशांत किशोर का रुख
टीवी9 के साथ इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें चिराग पासवान से कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है। उन्होंने साफ कहा – “चिराग मेरे मित्र हैं और मुझे उनकी राजनीति का एक पहलू पसंद है कि वे जाति और धर्म की राजनीति नहीं करते।”
हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि चिराग की पार्टी एनडीए और बीजेपी के साथ है, जबकि वे खुद उनके विरोध में हैं।
अच्छा नेता टिकट बेच सकता है?
जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि क्या एक अच्छा नेता टिकट बेच सकता है, तो उन्होंने जवाब दिया – “पहली बात, चिराग पासवान की राजनीति से मेरी सहमति या असहमति नहीं है। यह उनका दल है। उसमें बाहुबली नेता चुनाव लड़ते हैं, वो सही हैं या गलत, यह मेरा मुद्दा नहीं है। मेरा मुद्दा है कि एक मंत्री की बेटी अचानक टिकट पाकर सांसद बन गई और पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीछे छोड़ दिया गया।”
मंत्री पर सीधे सवाल, पैसा आया कहां से?
प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर सीधा सवाल उठाया – “आप मंत्री हैं, न तो बड़े बिजनेसमैन हैं, न जमींदार। फिर इतना पैसा आया कहां से? टिकट खरीदने का आरोप तभी लगा जब शांभवी चौधरी को टिकट मिला। सवाल यह नहीं कि किसने बेचा या खरीदा, सवाल यह है कि पैसे का स्रोत क्या है।”
जनता में चर्चा और वीडियो वायरल
प्रशांत किशोर के बयान के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे पर जमकर चर्चा हो रही है। चुनाव से पहले टिकट बंटवारे में पारदर्शिता पर सवाल उठना जनता की नाराजगी को और बढ़ा सकता है।
ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2025: टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, नए चेहरों को मिल सकता है मौका
ये भी देखें: ‘INDIA’ vs NDA: सत्ता बनाम विपक्ष, किसका सच ज्यादा सच्चा है?