राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

TMC नेताओं के घर CBI का छापा, मंत्री फिरहाद हकीम और विधायक मदन मित्रा के 12 स्थानों कि तलाशी

by | Oct 9, 2023 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

पश्चिम बंगाल में CBI ने नगर निकायों द्वारा की गई भर्तियों में कथित अनियमितताओं से जुड़ी जांच के सिलसिले में बीते रविवार को सुबह मंत्री ‘फिरहाद हकीम’ और ‘तृणमूल कांग्रेस’ के विधायक ‘मदन मित्रा’ के आवास सहित 12 स्थानों पर तलाशी ली गई. जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि, शहरी विकास और नगर निकाय के मामलों में मंत्री हकीम, कोलकाता के महापौर भी हैं और साथ हीं वो तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी हैं, पार्टी संगठन में अच्छा खासा प्रभाव भी रखते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों के मुताबिक CBI अधिकारियों की एक टीम केंद्रीय बलों की एक टुकड़ी के साथ दक्षिण कोलकाता के चेतला इलाके में हकीम के आवास पर पहुंची. सीबीआई के दो अधिकारीयों ने उनसे पूछताछ की, तलाशी शुरू होते ही  हकीम के समर्थक उसके घर के बाहर एकत्र हो गए और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. विधायक मित्रा के उत्तर 24 परगना जिले के भवानीपुर इलाके में स्थित आवास पर भी तलाशी की. मित्रा का आवास चेतला में हकीम के आवास से तक़रीबन 3 किलोमीटर दूर है.

नगर पालिका में हुई भर्तियों में अहम भूमिका निभाई थी

जानकारी के अनुसार, अधिकारी ने दावा किया है की, जांच में खुलासा हुआ है कि, कामरहाटी नगर पालिका में हुई भर्तियों में मित्रा अहम भूमिका निभाई थी. आगे अधिकारियों ने बताया कि, जिन-जिन अन्य जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी है, उनमें से कांचरापाड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुदामा रॉय, हलिसहर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ‘अंग्शुमन रॉय’ और कृष्णानगर नगर पालिका के पूर्व प्रमुख ‘अशिम घोष’ के आवास शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, CBI के रेड में कोलकाता, कांचरापाड़ा, बैरकपुर, हलिसहर, दमदम और उत्तरी दमदम, कृष्णानगर, ताकी, कामरहाटी, चेतला, भवानीपुर सहित 12 जगहों पर तलाशी ली गई है.

तृणमूल पर तीखी बयानबाजी करते हुए कहा

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ‘समिक भट्टाचार्य’ ने तृणमूल पर तीखी बयानबाजी करते हुए कहा की, ED और सीबीआई से क्यों भयभीत है. जब तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को ईडी और सीबीआई खोज करती है तो वो  एजेंसियों को राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगाते हैं. लेकिन यह वास्तविकता है कि, तृणमूल भ्रष्टाचार में पार्टी का हर नेता लिप्त है और किसी न किसी आरोप का सामना कर रहा है.

यह भी पढ़ें : Deoria news: देवरिया हत्याकांड का सबसे बड़ा ख़ुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर