राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, योगी आदित्यनाथ ने भी ली एंट्री

by | Jan 23, 2025 | ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। इस चुनावी रण में सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाने का फैसला किया है और अब पार्टी ने अपनी सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है। एक दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए दो रैलियां की थीं।

अब, दिल्ली चुनावी मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी एंट्री हो रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में बीजेपी के लिए चुनावी प्रचार शुरू करने जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ किराड़ी, करोल बाग और जनकपुरी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियां करेंगे। इन रैलियों के माध्यम से वह बीजेपी के लिए प्रचार अभियान का आगाज करेंगे।

योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रेम नगर स्थित दुर्गा चौक पर होगी, जो शाम 3.30 बजे से शुरू होगी। इसके बाद, सीएम योगी की रैली करोल बाग विधानसभा सीट के देवगनर और जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के पंखा रोड में होगी। जानकारी के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री दिल्ली में चार दिन के अंदर 14 विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। इन सीटों में शाहदरा, घोंडा, उत्तम नगर, द्वारका, पटपड़गंज, बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर जैसे प्रमुख इलाके भी शामिल हैं। इन क्षेत्रों में पूर्वांचली मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है, और यह भी देखा जा रहा है कि सीएम योगी का प्रभाव इन इलाकों में खासा हो सकता है।

दिलचस्प बात यह है कि जिस किराड़ी विधानसभा सीट से योगी आदित्यनाथ अपनी चुनावी रैलियों का आगाज करने जा रहे हैं, उस सीट पर बीजेपी ने एक पूर्वांचली उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने इस सीट पर बजरंग शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है, जो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के मूल निवासी हैं। किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचली मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है, और बजरंग शुक्ला की उम्मीदवारी से बीजेपी को इस क्षेत्र में खासा लाभ मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस भी अपनी ताकत झोंक रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई है और आज मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपनी रैली करेंगे। राहुल गांधी के तीन दिवसीय रैली कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को उन्होंने सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास रैली को संबोधित किया था। 23 जनवरी को मुस्तफाबाद और 24 जनवरी को मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी चुनावी रैलियां होंगी। हालांकि, राहुल गांधी अपनी सदर बाजार रैली में नहीं पहुंचे, और कांग्रेस ने इसके पीछे उनके अस्वस्थ होने को कारण बताया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी पूरी ताकत लगाकर प्रचार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली में प्रचार अभियान, खासकर पूर्वांचली क्षेत्रों में, बीजेपी के लिए बड़ा सहारा बन सकता है। वहीं, कांग्रेस भी अपने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के प्रचार को लेकर उम्मीद लगाए बैठी है। चुनावी माहौल के इस मुकाबले में किसका पलड़ा भारी पड़ेगा, यह आगामी चुनाव परिणामों में ही स्पष्ट होगा।

ये भी पढ़ें : Ghaziabad News : गाजियाबाद में 800 रुपये के विवाद में लेबर सप्लायर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी देखें : Akhilesh Yadav on CM Yogi: अखिलेश यादव ने साधा विपक्ष पर निशाना | Dainik Hint |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर