राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi Dehradun Expressway : यात्रियों को मिली राहत, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर शुरू हुआ सफर

by | Feb 3, 2025 | देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Delhi Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के चौथे सेक्शन का 3.4 किलोमीटर लंबा हिस्सा अब पूरी तरह से वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यह खबर यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत की बात है, क्योंकि अब डाटकाली टनल से लेकर आशारोड़ी चेक पोस्ट तक की छह लेनों पर ट्रैफिक का सुचारू संचालन हो रहा है। पहले इस हिस्से में केवल तीन लेन पर एकतरफा ट्रैफिक चल रहा था, लेकिन अब सभी छह लेन पर ट्रैफिक की आवाजाही शुरू हो चुकी है, जिससे यात्रा की गति काफी तेज हो गई है और समय की बचत हो रही है।

यह एक्सप्रेस-वे यूपी के गणेशपुर से लेकर देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट तक फैला हुआ है। इस सेक्शन की कुल लंबाई 20 किलोमीटर है और इसे तीन प्रमुख पैकेजों में बांटकर पूरा किया गया था। पैकेज-थ्री, जो डाटकाली टनल से लेकर आशारोड़ी चेक पोस्ट तक है, अब पूरी तरह से यातायात के लिए खोल दिया गया है। इसमें दो एलिवेटेड सेक्शन भी हैं, जिनकी लंबाई 200-200 मीटर है।

पहले पैकेज में गणेशपुर से मोहंड कस्बे के पास तक की दूरी 8.3 किलोमीटर थी, जबकि दूसरे पैकेज में मोहंड से डाटकाली टनल तक का 8.08 किलोमीटर हिस्सा था। तीसरे पैकेज में डाटकाली टनल से आशारोड़ी चेक पोस्ट तक का 3.4 किलोमीटर हिस्सा शामिल था, जिसे अब पूरी तरह से खोल दिया गया है।

इस एक्सप्रेस-वे के चालू हो जाने से दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह न केवल स्थानीय लोगों के लिए फायदेमंद है, बल्कि पर्यटकों और व्यापारिक परिवहन के लिए भी एक सुगम मार्ग प्रदान करेगा। ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं का समाधान होने से यात्रा अब और भी आसान हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : Union Budget : आइए जानते है कहां से आता है पैसा और कहां जाता है? कैसे कमाती है सरकार और कैसे करती है खर्च

ये भी देखें : Swati Maliwal का Kejriwal पर तंज, “उन्होंने अपने बयान से 2 राज्यों में लड़ाई करवाने की कोशिश की है”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर