राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Fastag News: सिर्फ 15 रुपये में टोल प्लाज़ा पार! 15 अगस्त से लागू होगी नई फास्टैग पास योजना, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

by | Aug 4, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Fastag News: देशभर में टोल भुगतान को आसान और सुविधाजनक बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक नई फास्टैग पास योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत वाहन चालक अब सिर्फ 15 रुपये में टोल प्लाज़ा पार कर सकेंगे। यह सुविधा खासतौर पर प्राइवेट वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए शुरू की जा रही है।

इस योजना की घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 18 जून को की थी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2025 से यह एनुअल फास्टैग पास योजना पूरे देश में लागू कर दी जाएगी। इसके लागू होने के बाद वाहन चालकों को टोल शुल्क में छूट के साथ-साथ समय और धन दोनों की बचत होगी।

मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस एनुअल फास्टैग पास की कीमत 3000 रुपये रखी गई है। इस पास के जरिए वाहन चालक 200 यात्राएं (टोल क्रॉसिंग) कर सकते हैं। यानी हर एक टोल प्लाज़ा पार करने का खर्च सिर्फ 15 रुपये पड़ेगा।

उदाहरण के तौर पर, यदि आप सामान्य तौर पर किसी टोल प्लाजा पर 50 रुपये चुकाते हैं, तो 200 टोल यात्राओं पर आपको कुल 10,000 रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन इस नए पास के जरिए वही काम 3000 रुपये में हो जाएगा, जिससे आपको 7000 रुपये की बचत होगी।

  • एक बार रिचार्ज, बार-बार सुविधा: इस फास्टैग पास को केवल एक बार एक्टिवेट करना होगा, इसके बाद पूरे साल भर टोल भुगतान के लिए अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी।
  • लाइन में लगने की जरूरत नहीं: यह पास लगवाने के बाद वाहन चालकों को टोल प्लाज़ा पर लंबी कतारों से राहत मिलेगी।
  • समय और धन दोनों की बचत: औसतन 15 रुपये प्रति टोल यात्रा में टोल पार करना संभव होगा।

यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू कर दी जाएगी। वाहन मालिक इस स्कीम के तहत वार्षिक पास ले सकेंगे और इसे अपने फास्टैग अकाउंट से लिंक करवा सकेंगे। योजना के तहत फास्टैग को समय पूरा होने पर रिन्यू भी किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता

ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर