राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

देवरिया हत्याकांड पर हुआ FIR, जानिए किसने लिखवाया ये प्राथमिकी..

by | Oct 3, 2023 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बीते सोमवार को एक बहुत ही दर्दनाक घटना हुई. इस खुनी रंजिश के बारे में जिसने भी सुना, वह हैरान रह गया. बता दें, रुद्रपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच लोग समेत कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में काफ़ी तनाव का माहौल बन गया, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए.

FIR में क्या कहा शोभिता ने?

जानकारी के अनुसार, जिस परिवार से पांच लोगों कि हत्या कि गई थी उसकि बड़ी बेटी शोभिता ने FIR दर्ज करवाया है. बता दें, शोभिता ने FIR में कहा है कि,‘’मेरे चाचा ज्ञान प्रकाश दुबे को साल 2014 में प्रेम प्रकाश यादव ने अगवा करके और उनके नाम का पूरा खेत अपने नाम पर लिखवा लिया था. जब इसकी जानकारी मेरे पापा को हुई तब उन्होंने कोर्ट में मुकदमा करा कराया, जो कि अभी चल रहा है. कोर्ट कि अगली तारीख 4/10/2023 को है. उसी रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से 2 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे प्रेम प्रकाश यादव अपने परिवार के सदस्य और अन्य लोगों, करीब 50 लोगों के साथ बंदूक, लाठी-डंडा और अन्य को लेकर गाली देते हुए मेरे घर पर चढ़ आए.”

बता दें, FIR में आगे कहा गया कि, “जब मेरे पिताजी ने दरवाजा बंद किया, तब ये सभी लोग दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस आए और  उन्होंने मेरे पिता सत्यप्रकाश दुबे, मां किरण दुबे, भाई दीपेश उर्फ गांधी, बहन सलोनी और नंदनी की हत्या कर दी. मेरा छोटा भाई प्रजेश बुरी तरह घायल हो गया, उसका अभी इलाज चल रहा है. घटना में प्रदीप राजभर, परशुराम राजभर और बेचू राजभर भी शामिल है और घटना में गोली भी चली है.”

सीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना का संज्ञान लेते हुए, अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बता दें, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ‘एक्स’ पर कहा है कि, “देवरिया जनपद की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है. मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं. ADG/IG/कमिश्नर को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्रवाई तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.” मुख्यमंत्री ने आगे इसी पोस्ट में लिखा कि, इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी देखें : कम नहीं हो रही माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें, ‘आपरेशन पैंथर’ के तहत कई संपत्तियों पर नजर बनाए हुए है IT

 

 

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर