Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद के तुलसी निकेतन कॉलोनी में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक फ्लैट में फ्रिज में आग लगने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां बुरी तरह घायल हो गई। यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा वजीराबाद-गाजियाबाद रोड स्थित तुलसी निकेतन कॉलोनी के एक अपार्टमेंट में हुआ। जब आग लगी तो घर के अंदर मां और बेटी अकेली थीं। आग से निकले जहरीले धुएं ने पूरे कमरे को भर दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद था, जिसे तोड़कर फायर कर्मी अंदर पहुंचे। अंदर का नजारा बेहद भयावह था। फ्रिज जल रहा था और पूरा कमरा धुएं से भरा हुआ था। जब धुआं साफ किया गया, तो 6 साल की बच्ची साइना और उसकी मां सब्बी परवीन उर्फ पिंकी (30) बेहोश पड़ी मिलीं।
दोनों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। उनका इलाज गुरु तेग बहादुर अस्पताल में चल रहा है।
महिला का पति मोहम्मद जाकिर, जो ऑटो-रिक्शा चालक है, घटना के समय घर पर नहीं था। वह शुक्रवार रात दिल्ली काम पर गया था और जाते समय कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर गया था। पुलिस के मुताबिक, यह परिवार सिर्फ दो दिन पहले ही इस किराए के फ्लैट में शिफ्ट हुआ था।
अपर पुलिस आयुक्त अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैट की बिजली कटी हुई थी क्योंकि मकान मालिक ने बिजली का बिल नहीं भरा था। ऐसे में परिवार ने संभवतः कोई वैकल्पिक बिजली का साधन (जैसे इन्वर्टर या जेनरेटर) इस्तेमाल किया होगा। हालांकि, आग लगने की सटीक वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
फिलहाल पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच में जुटे हैं। इलाके के लोग इस हादसे से बेहद दुखी हैं।
ये भी पढ़ें: Lucknow News: कुछ ही मिनटों में तबाही… तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच फायरमैन घायल
ये भी देखें: Lalu Yadav News: लालू यादव का केंद्र सरकार पर तंज,”छठ पर ट्रेन का वादा सिर्फ एक जुमला!”


