खबर

आयरन स्टिंग से तबाह होगा हमास, कितना पॉवरफुल है इजराइल का नया वेपन

by | Oct 24, 2023 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के दौरान इजराइल ने पहली बार आयरन स्टिंग वेपन सिस्टम को मैदान में उतारा है। इजराइल की सेना ने रविवार को हमास द्वारा किए गए रॉकेट लॉन्चर का उत्तर देते हुए इस नए हथियार का इस्तेमाल किया। इजराइल का दावा है कि आयरन स्टिंग की सहायता से सही निशाना लगाया जा सकेगा। वही आम नागरिकों के मौत के खतरों को भी कम कर सकेंगे। बता दें कि इजराइल की आर्मी और वहां की कंपनी एलबिट सिस्टम ने इस आयरन स्टिंग को तैयार किया है।

इजराइल की हथियार बनाने वाली सबसे बड़ी डिफेंस कंपनी एलबिट सिस्टम की है। आइये आपको बताते है कि ये आयरन स्टिंग वेपन सिस्टम कितना शक्तिशाली है एवं जंग के दौरान इससे नागरिकों की मौत का खतरा कैसे कम होगा।

ये भी पढ़े :-Azam Khan Case: आजम को सताया एनकाउंटर का डर, राज्य में एक बार फिर राजनीति गरमाई !

इतना पावरफुल है आयरन स्टिंग

इजराइल के नेशनल इंट्रेस्ट पोर्टल के अनुसार, आयरन स्टिम 120 एमएम के मोर्टार को फेंकता है। वही इसका निशाना बिलकुल सही माना जाता है। इसका कारण है सटीक लेजर एवं जीपीसी मोर्टार सिस्टम। इसलिए ही इसे इजराइल की सेना सटीक मोर्टार बम भी कहती है। द फेडरेल की रिपोर्ट के अनुसार, 1 से 12 किलोमीटर तक इसकी रेंज होती है। हालांकि गोला बारूद पर इसकी रेंज निर्भर करती है।

खुली जगहों के लिए आयरन स्टिंग का इस्तेमाल किया जाता है। यरूसलम पोस्ट के अनुसार मुताबिक, यह दोहरी कंकरीट से बनाई गयी दिवार को भी ये ध्वस्त कर सकता है। इसकी अंतिम टेस्टिंग इजराइली आर्मी ने मार्च 2021 में की थी, जो कारगर रही थी। इसे दशकों चले प्रयास के पश्चात तैयार किया गया है।
इजराइली सेना ने इसकी खूबियों को देखते हुए इसे जंग के मैदान में रविवार को उतारा।

ये भी पढ़े :-राज्य सरकार जल्द कर सकती है बोनस देने की घोषणा, साथ ही बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

आम लोगों की मौत का जंग में खतरा कैसे होगा कम?

बता दें कि इजराइल के रिसर्च डिवीजन में लैंड सिस्टम के हेड कर्नल असफ शतजकिन का कहना है कि यह नया मोर्टार सिस्टम हमास एवं हेजबुल्लाह जैसे दुश्मनों को उत्तर देने के लिए मदद करेगा। ये कम दूरी में दुश्मन को टार्गेट करता है और उसे निशाना बनाता है। दुश्मन पर इससे सीधे तौर पर हमला किया जा सकेगा। साथ ही आसपास के इलाकों में रहने वाले नागरिकों की मौत का खतरा भी कम हो जाएगा। उनका मानना है कि दुश्मनों को निशाना बनाते समय आसपास के इलाकों में रहने वाले नागरिकों को नुकसान नहीं होगा। सेना ही ये ताकत बन रहा है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर