राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Haridwar News: मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल – राहत व बचाव कार्य जारी

by | Jul 27, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Haridwar News: हरिद्वार में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर भारी भीड़ के कारण अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद से ही राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन की टीमें स्थिति को नियंत्रण में लाने में जुटी हुई हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दौरान भगदड़ में फंसे करीब 33 लोगों को बचा लिया गया।

घटना को लेकर गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में अत्यधिक भीड़ एकत्र हो गई थी, जिसके चलते भगदड़ मच गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मैं खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।”

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया, “हमें भगदड़ की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और राहत दल को भेजा गया। अब तक लगभग 35 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रथम दृष्टया, मंदिर मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का झटका लगने की अफवाह के चलते यह भगदड़ मची। हम इस घटना की गहराई से जांच कर रहे हैं।”

हादसे को लेकर श्रद्धालुओं में भी गहरा आक्रोश और भय देखा गया। एक घायल श्रद्धालु ने बताया, “अचानक भीड़ बहुत बढ़ गई, किसी ने बिजली का करंट लगने की बात कही और फिर अफरा-तफरी मच गई। लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए दौड़ने लगे।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। SDRF, उत्तराखंड पुलिस, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।”

फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी हैं और पुलिस प्रशासन लोगों से संयम बनाए रखने की अपील कर रहा है। घटना की जांच गहराई से की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अब एक बार फिर से भीड़ प्रबंधन और मंदिर मार्गों की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

ये भी पढ़ें: Amethi News: क्या स्कूल बंद कर रही है सरकार? PDA पाठशाला से अखिलेश ने दिया जवाब

ये भी देखें: Supriya’s statement on Bihar caused a stir, has the government been exposed?


अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर