खबर

बसपा से निकाले जाने के बाद इमरान मसूद का बड़ा ऐलान, क्या जयंत चौधरी के साथ जाने वाले है ?

by | Sep 13, 2023 | बड़ी खबर, राजनीति

2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही इमरान मसूद ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि कुछ समय पहले ही वह बसपा में शामिल हुए थे

उत्तर प्रदेश में सियासी गलियारे में अक्सर देखा जाता है कि कोई बड़ा नेता अपनी पार्टी से नाजारल होकर दूसरी पार्टी में शामिल हो जाता है तो वहीं बसपा से निष्काषित होने के बाद इमरान मसूद को लेकर राजनीति हमेशा चर्चाएं गर्म है। हाल ही में अनुशासनहीनता के लेकर बहुजन समाजवादी ने इमरान मसूद के राष्ट्रीय लोक दल यानी (RLD) से हाथ मिला ने की आशंका जताई जा रही है।

इमरान मसूद लंबे समय से कांग्रेस के नेता रहे। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही इमरान मसूद ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि कुछ समय पहले ही वह बसपा में शामिल हुए थे। वही उनके एक ऐसा बयान के कारण उन पर अनुशासनहीनता की कारवाई करते हुए उन्हें बसपा से निष्काषित कर दिया था। फिलहाल अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अब I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक दल से जुड सकते हैं।

RLD ने खेले सभी पार्टीयों के लिए अपने दरवाजे

आरएलडी के प्रवक्ता अनिल दुबे ने इशारा करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय लोक दल के दरवाजे हर किसी के लिए खुले हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि जो अल्पसंख्यकों, मजदूरों, महिलाओं और किसानों की बात करते है और महंगाई के साथ ही भ्रष्टाचार का विरोध करे उसका हमारी पार्टी में स्वागत है। अनिल दुबे ने साफतौर पर कहा कि आरएलडी में इमरान मसूद का रिश्ता एक परिवार जैसा है। ऐसे में वह जयंत चौधरी से बात कर कबी भी उनकी पार्टी से जुड़ सकते है।

इमरान मसूद ने चौधरी अजीत सिंह को बताया पिता समान

 इस बीच मीडिया से बात करते हुए इमरान मसूद ने अपने आगे के प्लान की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि वह राष्ट्रीय लोक दल में लम्बे समय तक अध्यक्ष रहे तौधरी अजीत सिंह को अपने पिता की तरह मानते है। इस दौरान इमरान ने यह भी कहा कि जयंत चौधरी उनके बड़े भाई जैसे है। वह आरएलडी में शामिल हो या ना हो लेकिन जयंत के साथ उनका रिश्ता पहले जैसा ही रहने वाला है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर