राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Jaipur Bus Fire: मजदूरों से भरी बस में लगी आग से दो की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी, जानिए कैसे हुआ हादसा

by | Oct 28, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Jaipur Bus Fire:  राजस्थान के जयपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जयपुर से करीब 65 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके में मजदूरों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 12 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह बस शाहपुरा के टोडी गांव स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरों को लेकर जा रही थी। रास्ते में बस का ऊपरी हिस्सा हाई टेंशन बिजली के तारों के संपर्क में आ गया। करंट लगने से बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में 5 से 6 गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे, जो आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गए। इससे आग तेजी से फैल गई और बस कुछ ही मिनटों में खाक हो गई।

आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जयपुर के मनोहरपुर में हुई बस दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें।”

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि, “राजस्थान में इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

वहीं, RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भी इस हादसे को दुखद बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बस में गैस सिलेंडर क्यों रखे गए थे और सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए थे।

यह हादसा एक बार फिर से सवाल खड़ा करता है कि आखिर ऐसी लापरवाहियां कब खत्म होंगी, जिनकी वजह से आम लोगों की जान चली जाती है।

ये भी पढ़ें: Lucknow News: कुछ ही मिनटों में तबाही… तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच फायरमैन घायल

ये भी देखें: Lalu Yadav News: लालू यादव का केंद्र सरकार पर तंज,”छठ पर ट्रेन का वादा सिर्फ एक जुमला!”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर