राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Journalist Mukesh Chandrakar : बीजापुर पत्रकार मुकेश का हत्यारा हुआ गिरफ्तार, पोस्टमार्टम के दौरान हुए कई खुलासे

by | Jan 6, 2025 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Journalist Mukesh Chandrakar : छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। सुरेश चंद्राकर पेशे से ठेकेदार है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद उसे छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। यह मामला तब और चौंकाने वाला हो गया, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की क्रूरता का खुलासा हुआ। 

मुकेश चंद्रकार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने डॉक्टरों और अधिकारियों को झकझोर कर रख दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या से पहले पत्रकार की बेरहमी से पिटाई की गई थी। उनके शरीर पर गंभीर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। 

1. लीवर के चार टुकड़े 

   पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बताया गया कि पत्रकार के लीवर को इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया कि वह चार टुकड़ों में बंट गया। 

2. पसलियां और हार्ट फटा 

   उनके शरीर पर क्रूरता का यह आलम था कि पांच पसलियां टूटी हुई थीं और हार्ट तक फटा हुआ पाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके हार्ट के टुकड़े उड़ गए थे। 

3. सिर और गर्दन पर गहरी चोटें 

   पत्रकार के सिर पर 15 गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। सिर की हड्डियां पूरी तरह टूट चुकी थीं। आरोपियों ने गर्दन की हड्डी भी तोड़ दी थी। 

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या की क्रूरता देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्टर ने कहा कि 12 साल के करियर में उन्होंने ऐसा बर्बर केस कभी नहीं देखा। 

इस मामले में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पत्रकार ने सुरेश चंद्राकर के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था, जिससे आरोपी नाराज था। 

मुकेश चंद्रकार के परिजनों ने इस हत्या के लिए दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि मुकेश ने हमेशा सच्चाई के लिए आवाज उठाई थी और यही उनकी हत्या का कारण बनी। 

ये भी पढ़ें : Sultanpur News : ओपी राजभर के नेता कर रहे थे बाइक चोर की पैरवी, वकीलों ने सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष को जमकर पीटा

ये भी देखें : BJP और AAP में नहीं कोई अंतर…RSS दोनों की मां है, बोले AIMIM Chief Asaduddin Owaisi

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर