Mallikarjun Kharge: राज्यसभा में मंगलवार 5 अगस्त को मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने न केवल गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा, बल्कि सदन की कार्यवाही को लेकर भी उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह से सवाल कर डाला – “सदन आप चला रहे हैं या फिर अमित शाह?”
सीआईएसएफ की मौजूदगी पर नाराज हुआ विपक्ष
विपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्यसभा के वेल में CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवानों को तैनात किया गया, जो कि लोकतांत्रिक परंपराओं और संसदीय मर्यादाओं के खिलाफ है। इस मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को भी संसद के पटल पर उठाया।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,“आप सीआईएसएफ को सदन के अंदर लाते हैं, जबकि हमारे संसद के स्टाफ पूरी तरह सक्षम हैं। आप पुलिस और मिलिट्री लाकर हाउस चलाना चाहते हैं?उनकी इस टिप्पणी से सत्ता पक्ष भड़क गया और सदन में तीखी बहस देखने को मिली।
उपसभापति ने दी सफाई
उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने खरगे के आरोपों को “गलत और भ्रामक” बताया। उन्होंने कहा कि सदन में सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाएं पूरी पारदर्शिता से होती हैं और इस तरह के आरोपों का कोई आधार नहीं है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सदन की मर्यादा बनाए रखने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल्स और सुरक्षा की समीक्षा की जाती है, लेकिन विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप तथ्यहीन हैं।
सत्तापक्ष का पलटवार
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा, “नेता प्रतिपक्ष ने सदन में मिलिट्री व पुलिस की मौजूदगी की बात कही, जो पूरी तरह असत्य है। सदन में केवल मार्शल ही मौजूद थे, और वही अंदर आए थे।”
उन्होंने उपसभापति से यह भी सवाल किया कि यदि कोई नेता झूठे तथ्य सदन में रखता है, तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए?
विपक्ष का आरोप
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्ष को सदन में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने से जानबूझकर रोका जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि सत्ता पक्ष दबाव बनाकर विपक्ष की आवाज दबाना चाहता है।
ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता
ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह