Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र सोमवार, 21 जुलाई से शुरू हो गया है, जो आगामी 21 अगस्त 2025 तक चलेगा। लेकिन सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने संसद में अपने सांसदों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला।
पहलगाम हमले को लेकर अखिलेश का सरकार से सवाल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर सपा सांसदों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा:
“पहलगाम का सच बतलाओ, अपनी गलती नहीं छुपाओ!
पहलगाम में हुई जो चूक, ये गलती थी या थी भूल!
विदेशी नीति में हुए फेल, साथ नहीं अब कोई देश!”
सदन में चर्चा की मांग
अखिलेश यादव ने संसद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, पहलगाम का मुद्दा बेहद गंभीर और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, “सभी विपक्षी दल चाहते हैं कि इस विषय पर सदन में विस्तृत चर्चा हो। सरकार को जवाब देना चाहिए कि वहां वास्तव में क्या हुआ था। क्या यह एक खुफिया विफलता (इंटेलिजेंस फेल्योर) थी? प्रधानमंत्री और सरकार को विपक्ष की बात सुननी चाहिए, ताकि देश को सच्चाई का पता चल सके।”
“पहलगाम पर सरकार को छिपना नहीं चाहिए”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को पहलगाम हमले जैसे संवेदनशील मामले पर चुप्पी नहीं साधनी चाहिए। उन्होंने कहा, “सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ये चूक थी या भूल, या फिर उनकी विदेश नीति की विफलता का परिणाम था। यह भी समझना जरूरी है कि जब ऑपरेशन सिंदूर चला, तो कोई भी देश भारत के साथ खड़ा नहीं दिखा।”
विदेश नीति पर भी उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने सरकार की विदेश नीति को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि, “देश की विदेश नीति का जितना प्रचार-प्रसार किया गया, उसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत अकेला दिख रहा है। यह सरकार की रणनीतिक विफलता को दर्शाता है।”
आधार कार्ड को लेकर दिया बयान
इस दौरान अखिलेश यादव ने आधार कार्ड को मेटल का बनाए जाने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि, “सरकार को चाहिए कि आधार कार्ड को प्लास्टिक की बजाय मेटल का बनाए, ताकि यह ज्यादा सुरक्षित और टिकाऊ हो सके।”
ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!
ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!