खबर

newsclick के दफ्तर पर हुई छापेमारी, क्या पहले से थी EOW को अवैध फंडिग की जानकारी

by | Oct 3, 2023 | बड़ी खबर

Delhi NCR से एक बड़ी खबर सामने आयी हैं। आपको बता दें कि दिल्ली NCR में स्थित newsclick ऑफिस के  पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की और आगे की कार्रवाई में जुट गयी हैं। मिली जानकारी के अनुसार  दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की सुबह  दिल्ली- एनसीआर पर छापेमारी की जिसके दौरान सभी पत्रकारों के मोबाइल, लेपटॉप तथा हार्डडिस्क भी जब्त कर लिए गए हैं।  वहीं newsclick  पर गैरकानूनी फंडिंग लेने का आरोप है।

कितनी जगहों पर पड़ी रेड

दिल्ली पुलिस की इओडब्लू के पास 2021 में ही इस मामले पर मुकदमा दर्ज किया गया था। newsclick के ऑफिस पर चीनी कम्पनियों द्वारा अवैध धन लेने का आरोप हैं। साथ ही आपको बता दें कि पुलिस की टीम ने एक साथ 30 जगह पर छपा मारा जिसमे कई लोगों को हिरासत में भी लिया हैं। मिली सूचना के मुताबिक सत्यम तिवारी और उर्मिलेश के गिरफ्तारी हुई हैं। गिरफ्तारी के बाद इनके वकील स्पेशल सेल पहुंच गए, वहीं दिल्ली पुलिस ने अभिसार शर्मा को भी स्पेशल सेल ले गई हैं।

छापेमारी के बाद क्या दिल्ली पुलिस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी इस छापेमारी में शामिल है। पुलिस सुरक्षा के लिए छापेमारी के दौरान अर्धसैनिक के जवान भी साथ है। सूत्रों की माने तो रेड खत्म होने के साथ ही दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं। आईपीसी और UAPA  के अन्य धाराओं के तहत 17 अगस्त को दिल्ली पुलिस की छापेमारी की जा रही हैं। साथ ही श्रीनारायण के बेटे सुमित  को गिरफ्तार तो नहीं किया गया हैं। परन्तु उनका मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हैं।  सुमित newsclick के ऑफिस में ग्राफिक्स की टीम में काम करते हैं।

यह भी पढ़े :- Atiq Ahmed: शिकंजे में अतीक अहमद का साम्राज्य, काले कारनामों में शामिल रहा एक और गुर्गा हुआ गिरफ्तार

पुलिस कर रही है मामले की जांच

बताया जा रहा है कि पुलिस ने अवैध फंडिंग का केस दर्ज किया हैं। जिसमे चीनी कम्पनियों से फंडिंग newsclick के ऑफिस को मिल रही थी। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही हैं।

 

 

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर