नोएडा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। आपको बता दें कि नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल में स्कूल के मालिक ने शिक्षिका के साथ दुष्कर्म किया है। नॉएडा पुलिस ने अध्यापिका रेप केस में स्कूल के मालिक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि अपराधी ने पहले अपने ऑफिस में महिला अध्यापिका को बुलाया उसके साथ दुष्कर्म करते हुए उसकी वीडियो बनाई। जिससे की वह अध्यापिका को ब्लैकमेल करता।
इस मामले में शिक्षिका का आरोप है कि फरवरी के महीने में स्कूल के मालिक ने उसका यौन शोषण किया था। वही स्कूल मालिक ने इस घटना का वीडियो बना लिया था। पुलिस ने बताया कि अपराधी अध्यापिका को वीडियो वाइरल करने की धमकी देता और उसको ब्लैकमेल करता था जिसके चले आरोपी ने शिक्षिका के साथ कई बार रेप किया।
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अध्यापिका सेक्टर सिग्मा 2 में अपनी डियूटी पर थी। उसी दौरान स्कूल के मालिक ने अध्यापिका को काम के बहाने अपने ऑफिस में बुलाया और वहा जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देता था।