राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Patna News: तेजप्रताप यादव का VVIP पार्टी से गठबंधन, बोले– “अब नई पारी की शुरुआत, दुश्मनों को लगेगा झटका”

by | Aug 5, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Patna News: पटना में मंगलवार को बिहार की राजनीति में नया मोड़ देखने को मिला जब तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी का विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया। इस गठबंधन के बाद तेजप्रताप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब कई पार्टियां उनके साथ जुड़ रही हैं और वे धरातल से जुड़कर जनता के लिए काम करना चाहते हैं।

Tej Pratap Yadav ने कहा,“एक जनप्रतिनिधि को जनता के सुख-दुख में साथ रहकर अपना दायित्व निभाना चाहिए। हम भी वैसा ही कर रहे हैं। हमने महुआ से चुनाव लड़ने का बिगुल फूंक दिया है और आगे की लड़ाई इस गठबंधन के साथ मिलकर लड़ी जाएगी। बहुत से दुश्मनों को अब यह लगेगा कि हम आगे बढ़ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हम रुकने वाले नहीं हैं।”

तेजप्रताप ने इस दौरान किसी भी राजनीतिक दल पर सीधी टिप्पणी करने से बचा, लेकिन उन्होंने मुकेश सहनी की पार्टी को “बहरूपिया पार्टी” कहकर निशाना साधा और कहा कि सभी समाजों को एक साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अब से नई पारी की शुरुआत हो रही है और बहुत से लोग उनकी ताकत तोड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन वे डटकर मुकाबला करेंगे।

तेजप्रताप यादव ने अपने गठबंधन में राजद (RJD) और कांग्रेस जैसी पार्टियों को भी शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया। जब उनसे पूछा गया कि अगर तेजस्वी यादव महुआ से चुनाव लड़ते हैं, तो वे क्या करेंगे, तो तेजप्रताप बोले “तेजस्वी महुआ से कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्हें हम शुरू से आशीर्वाद देते आए हैं। मुझे किसी पद या लोभ की जरूरत नहीं है। हम यादव और मुसलमानों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। RJD अगर हमारे गठबंधन के साथ आना चाहती है, तो उसका स्वागत है। तेजस्वी के खिलाफ जो साजिशें रची जा रही हैं, उसका पर्दाफाश जल्द ही होगा।”

मुकेश रौशन को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजप्रताप ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने महुआ की सीट अमानत के तौर पर मुकेश रौशन को दी थी। तेजप्रताप बोले “अगर मुकेश रौशन महुआ सीट के लिए रो रहे हैं, तो हम उन्हें झुनझुना पकड़ा रहे हैं। महुआ की स्थिति क्या थी, मैंने बदली है। मैंने पहले ही कहा था कि हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, लेकिन लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हम जयचंदों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते।”

ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता

ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर