PM Modi Odisha Visit: ओडिशा में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं। आज यानी 27 सितंबर 2025 को वो झारसुगुड़ा में युवा समावेश कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ओडिशा पहुंचे। ये उनका बीजेपी सरकार बनने के बाद सातवां दौरा है, जो दिखाता है कि प्रधानमंत्री को ओडिशा और यहां के लोगों से कितना लगाव है।
जब पहली बार 12 जून 2024 को भुवनेश्वर में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था, तब भी प्रधानमंत्री खुद शामिल हुए थे। उसके बाद उन्होंने कई बार ओडिशा का दौरा किया – पुरी में योजना कार्यक्रम से लेकर भुवनेश्वर में प्रवासी सम्मेलन और उत्कर्ष ओडिशा जैसे बड़े आयोजनों में हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री मोदी के ओडिशा दौरे की लिस्ट
- 12 जून 2024 – शपथ ग्रहण समारोह, भुवनेश्वर
- 17 सितंबर 2024 – योजना समारोह, पुरी
- 29 नवंबर 2024 – राष्ट्रीय डीजीपी सम्मेलन, भुवनेश्वर
- 9 जनवरी 2025 – प्रवासी भारतीय सम्मेलन, भुवनेश्वर
- 28 जनवरी 2025 – उत्कर्ष ओडिशा सम्मेलन, भुवनेश्वर
- 20 जून 2025 – बीजेपी सरकार का एक साल पूरा होने पर समारोह, भुवनेश्वर
- 27 सितंबर 2025 – युवा समावेश, झारसुगुड़ा
आज के दौरे में प्रधानमंत्री ने ओडिशा को कई बड़े तोहफे दिए। करीब 1700 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट्स की सौगात दी गई। साथ ही अंत्योदय योजना के तहत 50 हजार नए घर ओडिशा को दिए गए हैं। इसके अलावा, ओडिशा कौशल विकास परियोजना के दूसरे चरण की शुरुआत भी प्रधानमंत्री ने की।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा ओडिशा को प्राथमिकता देते हैं।
जब प्रधानमंत्री का काफिला झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से निकला, तो रास्ते के दोनों ओर लोग पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य से उनका स्वागत कर रहे थे। लोगों में इतना उत्साह था कि प्रधानमंत्री ने भी गाड़ी से उतरकर हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जुटी थी, और लोगों में जोश साफ नजर आ रहा था।
ये भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में चौंकाने वाली वारदात IPS अधिकारी के घर चोरी, चोरों ने टोटियां तक चुरा लीं
ये भी देखें: आरक्षण बनाम योग्यता, एक जरूरी सोच #cast #equality