राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

PM Modi Poster : कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर गरमाई सियासत, बीजेपी का तीखा पलटवार, कहा – “लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस”

by | Apr 29, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

PM Modi Poster : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। इस हमले को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक विवादित पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है। कांग्रेस के इस पोस्टर में पीएम मोदी के सिर और हाथ-पैर गायब दिखाए गए हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया – जिम्मेदारी के समय GAYAB”। इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर संकट के समय मौजूद न रहने का आरोप लगाया।

कांग्रेस के इस पोस्ट पर बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया। पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से लिखा “पाकिस्तान और उसके साथी कांग्रेस को जितनी धमकी देनी है, दे दो नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा। आतंक का जवाब बिरयानी से नहीं, गोलियों से दिया जाएगा। यह निर्णायक नेतृत्व का युग है।”

इस विवाद के बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस को “लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस” कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा है। लेकिन कांग्रेस ऐसी पोस्ट करती है जो भारत को कमजोर करने की कोशिश करती है। यह पोस्टर राहुल गांधी की सहमति से ही जारी किया गया है। कांग्रेस पाकिस्तान को सिग्नल दे रही है कि हम तुम्हारे साथ हैं।

गौरव भाटिया ने आगे कहा,“हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चट्टान की तरह हैं। कांग्रेस उस चट्टान को तोड़ने की साजिश कर रही है। जो शक्ति हमारे खिलाफ खड़ी होगी, उसे हम मिट्टी में मिला देंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की हरकतों से देश को पीड़ा हो रही है और यह समय देश को एकजुट करने का है, न कि राजनीति करने का। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान की वाहवाही लूटने के लिए देश से गद्दारी कर रही है।

भाटिया ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी ने सर तन से जुदा की बात की और उसी समय कांग्रेस ऐसा पोस्ट करती है। कांग्रेस का यह रवैया देश विरोधी ताकतों को मजबूती देने जैसा है।

ये भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack News : इस शख्स ने पहलगाम हमले के बाद दिखाया पाकिस्तान प्रेम, नाम सुन रह जाएंगे दंग, जानें पूरी डिटेल

ये भी देखें : Akhilesh Yadav On Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने दिया समर्थन!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर