PM Modi Poster : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। इस हमले को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक विवादित पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है। कांग्रेस के इस पोस्टर में पीएम मोदी के सिर और हाथ-पैर गायब दिखाए गए हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया – “जिम्मेदारी के समय GAYAB”। इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर संकट के समय मौजूद न रहने का आरोप लगाया।
बीजेपी का कांग्रेस पर तीखा पलटवार
कांग्रेस के इस पोस्ट पर बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया। पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से लिखा “पाकिस्तान और उसके साथी कांग्रेस को जितनी धमकी देनी है, दे दो नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा। आतंक का जवाब बिरयानी से नहीं, गोलियों से दिया जाएगा। यह निर्णायक नेतृत्व का युग है।”
कांग्रेस पर जमकर बरसे गौरव भाटिया
इस विवाद के बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस को “लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस” कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आज देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा है। लेकिन कांग्रेस ऐसी पोस्ट करती है जो भारत को कमजोर करने की कोशिश करती है। यह पोस्टर राहुल गांधी की सहमति से ही जारी किया गया है। कांग्रेस पाकिस्तान को सिग्नल दे रही है कि हम तुम्हारे साथ हैं।”
“प्रधानमंत्री चट्टान हैं, कांग्रेस तोड़ना चाहती है”
गौरव भाटिया ने आगे कहा,“हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चट्टान की तरह हैं। कांग्रेस उस चट्टान को तोड़ने की साजिश कर रही है। जो शक्ति हमारे खिलाफ खड़ी होगी, उसे हम मिट्टी में मिला देंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की हरकतों से देश को पीड़ा हो रही है और यह समय देश को एकजुट करने का है, न कि राजनीति करने का। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान की वाहवाही लूटने के लिए देश से गद्दारी कर रही है।
पाकिस्तान के इशारे और कांग्रेस का पोस्ट
भाटिया ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,“पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी ने सर तन से जुदा की बात की और उसी समय कांग्रेस ऐसा पोस्ट करती है। कांग्रेस का यह रवैया देश विरोधी ताकतों को मजबूती देने जैसा है।”
ये भी देखें : Akhilesh Yadav On Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने दिया समर्थन!