प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र एवं गोवा में 26 अक्टूबर को एक दिन के लिए दौरे पर जाएंगे। आपको बता दें कि दोपहर एक बजे शिरडी के साईं बाबा मंदिर (अहमदनगर) में नरेंद्र मोदी दर्शन एवं पूजा करेंगे। इसके पश्चात निलवंडे बांध में 2 बजकर 15 मिनट पर जल पूजन करेंगे। बता दें कि डैम के लेट बनने की वजह से किसानों को डैम से पानी के लिए 53 साल तक इंतजार करना पड़ा है। अब जाकर किसानों का इंतजार खत्म होगा।
मिली सुचना के मुताबिक 3 बजकर 30 मिनट पर शिरडी के काकडी ग्राउंड में करोड़ों की परियोजनाओं का PM नरेंद्र मोदी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। PM मोदी इसके बाद शिरडी से गोवा जाएंगे। 37वें राष्ट्रीय खेलों का प्रधानमंत्री मोदी गोवा के फतोरडा स्टेडियम में शाम 6 बजकर 30 मिंट पर उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़े :-Akhilesh Yadav: केदारनाथ के दर्शन करने के बाद अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने को लेकर कह दी बड़ी बात !
भारतीय पेशेवर PM मोदी को सौपेंगी मशाल
बता दें कि मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि गुरुवार को यहां 37वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय पेशेवर विंड सर्फर कात्या इडा कोएल्हो मशाल सौंपेंगी। सीएम प्रमोद सावंत का कहना है कि पांच घंटे तक फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चलने वाले शानदार उद्घाटन समारोह में राज्य की हेमा सरदेसाई एवं सुखविंदर सिंह सहित प्रसिद्ध कलाकार प्रदर्शन करेंगे।
28 टीमों के एथलीट करेंगे परेड
इस उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाली 28 टीमों के एथलीट परेड करेंगे। बता दें कि 26 अक्टूबर से लेकर 9 नवंबर तक चलने वाले इस महाकुंभ में अलग -अलग खेलों के लगभग 10 हजार एथलीट हिस्सा लेंगे। सीएम ने बताया कि इस समारोह में लगभग 600 कलाकार हिस्सा लेंगे। ये थीम राष्ट्रीय एकता पर आधारित होगी। उनका कहना है कि इस उद्घाटन समारोह में ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश एवं असम के खेल मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हम इन खेलों के आयोजन का वर्ष 2009 से इंतजार कर रहे थे। हम इन खेलों की मेजबानी करने का मौका 12 साल बाद मिला हैं।