राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शहडोल में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद का कहना है कि यहां बीजेपी की लेबोरेटरी में मरे हुए लोगों का इलाज होता है। महाकाल कॉरिडोर में धांधली की जाती है। तथा यहां पर भगवान शिव से चोरी की जाती है। उन्होंने ये तक बोल दिया कि बीजेपी की लेबोरेटरी हर रोज महिलाओं का बलात्कार होता है। और बीजेपी के नेता आदिवासियों के ऊपर पेशाब करते हैं।
यह भी पढ़े :-यूपी में कई विद्युत उत्पादन इकाइयां ठप, एक हफ्तें रह सकता है बिजली संकट
बता दें कि शब्द बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। आदिवासी शब्द का अर्थ होता है जो पहले आए थे, जो इस जमीन के मालिक थे। हम उनको आदिवासी कहते हैं। मतलब कि ये कोई खोखला शब्द नहीं है। इसका मतलब हिन्दुस्तान की जमीन, जंगल, जल पर आपका सबसे पहला हक उनका बनता है। दूसरी ओर वनवासी मतलब आपका जमीन पर हक नहीं बनता। इसलिए आदिवासियों पर बीजेपी के नेता पेशाब करते हैं। आदिवासियों को वो खिलाया जाता है जो जानवरों को भी खिलाया नहीं जाता। इनका कहना है कि आपको जंगल में रहना है। ये वनवासी और आदिवासी शब्द का फर्क है।
राहुल गांधी का 10 दिनों में दूसरा दौरा
राहुल गांधी का आचार सहिंता लगने के पश्चात यह पहला दौरा है। जन आक्रोश यात्रा ख़तम होने के बाद राहुल गांधी ब्यौहारी पहुंचे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का पिछले 10 दिनों के अंदर यह दूसरा दौरा है। राहुल गांधी इससे पहले शाजापुर में एक विशाल रैली को संबोधित किया था।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने राहुल गांधी से पहले बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंह चलाने में और प्रदेश चलाने में फर्क होता है। साथ ही उनका कहना है कि बीजेपी ने प्रदेश को दिया ही क्या है। बीजेपी ने यहां सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार दिया है। अपराध दिया, घोटाला दिया और न जाने क्या क्या किया है। कमलनाथ ने शहडोल की जनता से सच्चाई का साथ देने के लिए कहा।