प्रतापगढ़: जब बात उत्तर प्रदेश के कुंडा की आती है तो रघुराज प्रताप सिहं उर्फ राजा भैया के परिवार की चर्चा ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। कई बार निर्दलीय विधायक चुने गए राजा भैया का खौफ उत्तर प्रदेश की सियासत में हर किसी ने महसूस किया है। लेकिन इन दिनों वो अन्य वजहों से चर्चाओं में है। उनके परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कभी पत्नी भानवी सिंह और भाई अक्षय प्रताप सिंह के बीच पारिवारिक झगड़े में भाई का पक्ष लेने को लेकर पत्नी के साथ बिगडे रिश्तों को लेकर तो कभी तलाक की चर्चा को लेकर वो मीडिया की सुर्खियों में बने हुए है। इस बीच उनकी पत्नी ने अक्षय प्रताप सिंह के साथ एक और बड़ा खेल कर दिया है। दरअसल, भानवी सिंह ने धोखाधड़ी के आरोप में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया है।
राजा भैया की पत्नी भानवी सिहं ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। भानवी सिंह ने इस पर पहले भी कार्यवाही की मांग की थी। उन्होंने खुद ट्विटर पर लिखा है कि मैं अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया है। कल लखनऊ में इस पर कार्यवाही होंने वाली है।
भानवी ने सीएम योगी से लगाई इंसाफ की गुहार
आपको बता दें कि भानवी सिंह ने पहले भी कहा था कि अक्षय प्रताप सिंह बहुत बड़े-बड़े मामले में गड़बड़ी के मामलों में फंस चुके है भानवी सिंह ने सीएम योगी ट्विटर करते हुए लिखा कि यूपी पुलिस में पक्षपात का भी आरोप ना लगे। इसलिए भानवी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है।
आखिर क्या है भानवी सिंह और अक्षय प्रताप का विवाद
फरवरी से लगातार भानवी सिंह और राजा भैया और उनके भाई क्षय प्रताप सिंह के बात काफी बड़ा विवाद हो गया है। तभी से ही भानवी सिंह अक्षय प्रताप के खिलाफ ईओडब्ल्यू में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर केस दर्ज कर चुकी है बता दें कि भानवी और अक्षय दोनों मिलकर एक कंपनी को चला रहे थे। इस दौरान भानवी सिंह का आरोप है कि अक्षय रप्रताप ने उनके फर्जी साइन करावा कर कंपनी में ज्यादातर शेयर हथियार लिया। इसमें अक्षय कता साथ राजा भैया ने दिया था।