राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो महिलाओं के खाते में 14 जनवरी को डाले जाएंगे 30 हजार रूपये

by | Nov 4, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Tejashwi Yadav: पटना में मंगलवार (4 नवंबर, 2025) को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पहले चरण के मतदान को लेकर कहा कि माहौल पूरी तरह से महागठबंधन के पक्ष में है। तेजस्वी ने बताया कि वे लगातार लोगों से मिल रहे हैं और खासतौर पर महिलाओं में उनकी ‘माई बहिन मान योजना’ को लेकर काफी उत्साह है।

तेजस्वी ने कहा, “सरकार बनते ही हम मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन माताओं और बहनों के खातों में एक साल का 30 हजार रुपये डालेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि जो ‘जीविका दीदियां’ हैं, उन्हें स्थायी किया जाएगा, उनका मानदेय बढ़ाया जाएगा और सभी दीदियों को 5 लाख रुपये तक का बीमा दिया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने वादा किया कि सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) दोबारा लागू की जाएगी। सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर- पोस्टिंग पर भी उन्होंने कहा कि उन्हें अपने होम कैडर से 70 किलोमीटर के दायरे में ही पोस्टिंग दी जाएगी, ताकि परिवार और काम दोनों में संतुलन बना रहे।

किसानों के हित में तेजस्वी ने कहा कि धान पर 300 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा, “अभी सरकार 55 पैसा प्रति यूनिट बिजली का चार्ज लेती है, हमारी सरकार इसे जीरो कर देगी।”

तेजस्वी ने यह भी घोषणा की कि पैक्स अध्यक्षों और व्यापार मंडल अध्यक्षों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा। पैक्स अध्यक्षों को मानदेय देने पर भी सरकार विचार करेगी।
तेजस्वी यादव ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं, किसानों और कर्मचारियों के लिए कई बड़े वादे किए हैं और कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो ये फैसले सबसे पहले लागू होंगे।

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी पहल, नीतीश सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से बदलेगा बिहार का भविष्य

ये भी देखें: Pawan Singh News: ”15 साल पहले और आज का बिहार….”—खेसारी के बयान पर पवन सिंह का पलटवार!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर