खबर

मुलायम सिंह यादव के श्रद्धांजलि पर प्रदेश में होंगे विविध आयोजन, मनोज पांडेय की अध्यक्षता में होगा कार्यक्रम

by | Oct 10, 2023 | बड़ी खबर, राजनीति

मुलायम सिंह यादव को उनके पैतृक गांव सैफई में पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। यहां सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ कई दिग्गज नेता आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। समाजवादी पार्टी के लोग अपनी नेता को याद करेंगे। रक्तदान शिविरों का व्यवस्था की जाएगी। अस्पतालों में उपकरण दिए जाएंगे। गरीबों में खाने-पीने सामग्रीऔर फल बांटे जाएंगे।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर सोमवार को अखिलेश यादव सैफई पहुंच गए। मुख्य कार्यक्रम वहीं होगा। सपा श्रद्धांजलि सभा में फ़्यूचर के लिए राजनीतिक संकल्प भी लेगी। आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव को पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्हें सारे विधानसभा क्षेत्र में याद किया जाएगा। वही गरीबों की मदद करके समर्थक समाजवादी के नेता को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

यह भी पढ़े :-Rajasthan Election 2023 Dates: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया एलान, जानिए किस सीट पर कब होगी वोटिंग

मुख्य सचेतक मनोज पांडेय की प्रधानता में श्रद्धांजलि सभा होगी। केजीएमयू जाकर स्ट्रेचर में राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी मंगलवार की दोपहर में दान करेंगे। राजेंद्र चौधरी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में महानगर कमेटियों व सभी जिला को जरूरी निर्देश भेज दिए हैं। बता दें कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने पूरा जीवन गरीबों के लिए समर्पित कर दिया। इसलिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम उनके बीच में ही रहकर करने का निर्णय लिया गया।

रक्षा मंत्री बन, कर चुके हैं देश की सेवा

आपको बता दें कि भारत के रक्षा मंत्री के रूप में मुलायम सिंह यादव ने देश की सेवा कर चुके है। साथ ही वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। पिछड़ों के लिए मुलायम सिंह यादव मसीहा के रूप में जाने जाते रहे है। वही इन्होने डॉ. राम मनोहर लोहिया की समाजवाद की विचारधारा पर जोर देते हुए इस पर कार्य किया।

शहीद सैनिकों के सम्मान के लिए स्वर्गीय मुलायम सिंह ने ऐतिहासिक फैसला लिया था कि ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले सैनिकों के पार्थिव शरीर को उनके घर ताबूत पर तिरंगा झण्डा रखकर पहुंचाया जाएगा।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर