Weather Update: दिल्ली में शनिवार रात से शुरू हुई भारी बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा, जिससे राजधानी का मौसम बेहद खुशनुमा हो गया है। जय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां रोड जैसे क्षेत्रों में देर रात तक लगातार बारिश होती रही। इसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अगस्त को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
अगले 5 दिनों तक बारिश और गरज-चमक का दौर रहेगा जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 3 और 4 अगस्त को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। आने वाले पांच दिनों तक राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। इस बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी खड़ी कर दी हैं।
पूर्वोत्तर भारत के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार, 3 और 4 अगस्त को मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा की आशंका है। इसके साथ ही 3 से 8 अगस्त के बीच असम, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में भी गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी इस दौरान तेज बारिश हो सकती है।
दक्षिण भारत और तटीय राज्यों में भी मानसून का असर
5 अगस्त को केरल और तमिलनाडु के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। 3 से 8 अगस्त के बीच तमिलनाडु, केरल और माहे के कई हिस्सों में मूसलाधार वर्षा की चेतावनी दी गई है। साथ ही कर्नाटक, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी बारिश की संभावना है। समुद्र में तेज हवाओं की चेतावनी को देखते हुए मछुआरों को 3 से 7 अगस्त के बीच समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
पहाड़ी राज्यों में बारिश बनी आफत
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई सड़कों पर यातायात बाधित है और बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। हिमाचल और उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 4 से 6 अगस्त के बीच भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
मैदानी राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना
झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी 3 से 8 अगस्त तक गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रह सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कई इलाकों में भी मौसम सक्रिय रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता
ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह