खबर

World Cup: लगातार चौथी बार टीम इंडिया ने पहले मैच में लहराया शानदार जीत का परचम, कंगारुओं की पहली हार, भारत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

by | Oct 9, 2023 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप मैच में लगातार चौथी बार अपनी शानदार जीत से पकड़ बनाये हुए है. जानकारी के मुताबिक़, यह पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में हार हासिल हुई हो. बता दें, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत की थी, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारा मात दिया. बता दें, इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार चौथी बार अपना परचम लहराया है. भारत ने वर्ल्ड कप 2003 के पहले मैच में नीदरलैंड्स को भी हराया था. जबकि, साल 2007 के वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद इंडिया ने वर्ल्ड कप 2011, वर्ल्ड कप 2015 और वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल किया था.

सालों बाद कंगारुओं को वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा

जानकारी के मुताबिक़, पहली बार ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलियाई क्टीम को वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में हार हासिल हुई हो. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2003, 2007, 2011, 2015 और 2019 में क्रमशः पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, जिम्बाव्बे, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को हराया था. लेकिन इस बार की सूरत ही कुछ और है, अबकी बार टीम इंडिया से हारने के बाद पहले मैच में कंगारूओं की जीत का सिलसिला ही टूट गया है.

इस बार वर्ल्ड कप मैच में कोहली का एक खास रिकॉर्ड

इस बार वर्ल्ड कप मैच में विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली पहले गैर-ओपनर होंगे जिन्होंने 113 बार वनडे फॉर्मेट में पचास रनों का आंकड़ा पार किया है और इस लिस्ट में कुमार संगकारा दूसरे नंबर पर हैं, रिकी पोंटिंग तीसरे और जैक कैलिस चौथे नंबर पर हैं. बता दें, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस ने क्रमशः 112, 109 और 102 बार यह बड़ा कारनामा किया है.

भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली 

ICC टूर्नामेंट्स में विराट कोहली भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, इस टूर्नामेंट में कोहली ने 64 पारियों में 2785 रन बनाए, वहीं, तेंदुलकर 58 पारियों में 2719 रनों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं, इसके बाद रोहित शर्मा, युवराज सिंह और सौरव गांगुली का नंबर आता है. रोहित शर्मा, युवराज सिंह और सौरव गांगुली आईसीसी टूर्नामेंट में क्रमशः 2422, 1707 और 1671 रन हासिल किए.

वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है

वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चेन्नई में कोई मैच हारी है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 1987 में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाव्बे को भी हराया था, जिसके बाद वर्ल्ड कप 1996 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम चेन्नई के मैदान पर आमने-सामने हुई थी, और इस मैच में कंगारू टीम को जीत मिली थी. लेकिन इस बार भारतीय टीम ने इतिहास पलट दिया और ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चेन्नई में 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें कंगारू टीम को 3 मैचों में जीत मिली है और एक मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें : VIP दर्शन को लेकर बांके बिहारी मंदिर में बवाल, केंद्रीय मंत्री इस बात को लेकर मंदिर के द्वार पर ही भिड़ गए..

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर