खबर

ब्रजवासियों को योगी सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा, फरह व श्रीकृष्ण जन्मस्थान के वाहन रूट को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

by | Oct 11, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर

मथुरा। परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने और श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए अब वृन्दावन और गोवर्धन में गोल्फ कार्ट चलेंगी। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोहपूर्वक दस गोल्फ कार्ट को वृन्दावन और गोवर्धन के लिए रवाना करेंगे। एक सप्ताह के भीतर, अतिरिक्त बीस गोल्फ कार्ट आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री का बुधवार को जिले में तीन घंटे बिताने का कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री का यात्रा कार्यक्रम

सीएम योगी सुबह 11:35 बजे फरह पहुंचेंगे, जहां वह मेले का उद्घाटन करेंगे और किसानों की सभा को संबोधित करेंगे. यह उनके कार्यकाल के दौरान मथुरा की उनकी तीसवीं यात्रा है। इसके बाद वह उपाध्याय के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह चार दिवसीय मेले के तहत लगाई गई ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे।

दोपहर 2 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर महाविद्या कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में उतरेगा. वहां से वह कार से भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली के लिए रवाना होंगे। कान्हा की नगरी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार अब ई-रिक्शा के अलावा गोल्फ कार्ट भी चलाएगी। शुरूआती चरण में वृन्दावन और गोवर्धन में पीपीपी मॉडल पर दस गोल्फ कार्ट संचालित होंगी। बुधवार को दोपहर दो बजे भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम आदित्यनाथ गेट नंबर तीन पर गोल्फ कार्ट पर हरा झंडा फहराएंगे। इसके बाद, वृन्दावन और गोवर्धन दोनों स्थानों पर पंद्रह गोल्फ कार्ट को परिचालन में लाया जाएगा।

रामलीला मैदान हेलीपैड पर व्यवस्थाएं

सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं. रामलीला मैदान में हेलीपैड बनाया जा रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट उमेशचंद निगम, सिटी सीईओ अभिषेक तिवारी, श्रीरामलीला सभा के अध्यक्ष जयंती प्रसाद अग्रवाल और प्रधानपति मूलचंद गर्ग ने हेलीपैड पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह और गोविंद नगर थाना प्रभारी ललित भाटी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें.. 

ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण, UPPCB ने की 15 संस्थानों पर कार्रवाई, अब प्रदूषण फैलाने पर 16.50 लाख का हर्जाना

फराह और जन्मस्थान के आसपास वाहन मार्गों में बदलाव

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को फरह और भगवान कृष्ण की जन्मस्थली के दौरे के दौरान वाहनों के रूट में बदलाव करेंगे। बुधवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सरस्वती विद्या इण्टर कॉलेज दीनदयाल धाम, एसपी शैलेश कुमार पांडे, एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे और सिटी एसपी एमपी सिंह ने भी फरह के आसपास मेला मैदान और भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर