राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi News : कस्टम की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी करोड़ों की कोकीन, विदेशी तस्करों को किया गिरफ्तार

by | Dec 29, 2024 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Delhi News : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दो बड़े कोकीन तस्करी मामलों का खुलासा किया है। कस्टम अधिकारियों ने इन मामलों में शामिल दो विदेशी ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कुल 1,179 ग्राम कोकीन बरामद की, जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, कस्टम इंटेलिजेंस की टीम ने 13 दिसम्बर 2024 को नार्कोटिक्स पदार्थ निगल कर लाने के शक में एक फिलीपीनी नागरिक को गिरफ्तार किया। यह नागरिक बैंकॉक से अदिस अबाबा होते हुए फ्लाइट नंबर ET688 से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ा।

फिलीपीनी नागरिक को उस वक्त पकड़ा गया जब वह ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहा था। उसके संदिग्ध व्यवहार को देखकर कस्टम टीम ने उसे गहन जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके पेट में भारी मात्रा में कैप्सूल होने का पता चला। कस्टम की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया और उसे सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल सुपरविजन में रखा, जहां मेडिकल प्रोसेस के तहत उसके पेट से 90 कैप्सूल निकाले गए। इन कैप्सूल्स में से कुल 676 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ, जो बाद में कोकीन होने की पुष्टि हुई।

इंटरनेशनल मार्केट में बरामद कोकीन की कीमत 10 करोड़ 14 लाख रुपये बताई जा रही है। (Delhi News) कस्टम टीम ने आरोपी फिलीपीनी नागरिक को एनडीपीएस एक्ट और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कस्टम की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है।

ड्रग्स तस्करी के एक अन्य मामले में भी कस्टम की टीम ने बैंकॉक से अदिस अबाबा के रास्ते फ्लाइट नंबर ET688 से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे एक और फिलीपीनी नागरिक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 66 कैप्सूल में कुल 503 ग्राम कोकीन बरामद किया गया। कोकीन की कीमत 7 करोड़ 54 लाख रुपये बताई जा रही है।

कस्टम विभाग की टीम इन दोनों मामलों में तस्करी के नेटवर्क को उजागर करने के लिए आगे की जांच कर रही है, और इन घटनाओं को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर तस्करी की रोकथाम के लिए सख्ती बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें : UP Weather News : नए साल के पहले सप्ताह में यूपी में कड़क सर्दी का करना पड़ेगा सामना, ठंड के लिए रहें तैयार!

ये भी देखें : Mahakumbh में साधु-संतों के लगाए बोर्ड पर Maulana Shahabuddin का बयान, ‘वक्फ मामलों से दूर रहें’

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर