राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi Schools Bomb Threat : दिल्ली के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, फिरौती में मांगे 30 हजार डॉलर

by | Dec 9, 2024 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Delhi Schools Bomb Threat : दिल्ली में सोमवार की सुबह एक बार फिर से हड़कंप मच गया, जब शहर के करीब 40 स्कूलों को बम की धमकी वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ। सुबह करीब 7 बजे, स्कूल प्रबंधन के ईमेल आईडी पर एक मेल आया जिसमें दावा किया गया था कि स्कूल कैंपस में कई बम प्लांट किए गए हैं। मेल में लिखा था कि बम बहुत छोटे आकार के हैं और इन्हें छुपा कर रखा गया है, जिसके धमाके से कई लोग घायल हो सकते हैं। साथ ही, ईमेल में 30 हजार डॉलर की फिरौती की मांग भी की गई थी।

इस धमकी भरे ईमेल में बमों के बारे में लिखा गया था कि इन्हें ‘लेड अजाइड’ (Lead Azide) नामक पदार्थ से बनाया गया है, जो केवल बड़े धमाकों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ईमेल में यह भी बताया गया कि बमों को बहुत अच्छे तरीके से छुपाया गया है और इन्हें आसानी से ढूंढा नहीं जा सकता। इसके अलावा, मेल में यह भी लिखा था, “तुम सब इसी लायक हो,” जो धमकी की गंभीरता को और बढ़ा रहा था। मेल में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि अगर 30 हजार डॉलर की फिरौती नहीं दी गई, तो धमाका होना तय है।

इस घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों में चिंता का माहौल बन गया। जीडी गोयनका स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने सुबह 7:30 बजे अपने बच्चे को स्कूल ड्रॉप किया था। इसके कुछ ही समय बाद स्कूल से उन्हें कॉल आया कि बच्चे को वापस ले आएं। बाद में पता चला कि स्कूलों को बम की धमकी का ईमेल मिला है। इसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को लेकर चले गए।

सभी प्रभावित स्कूलों में पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमों को तैनात कर दिया गया है और सघन जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस धमकी के झूठे होने की संभावना भी हो सकती है, जैसा कि पहले अन्य धमकियों में हुआ था। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले पर कोई ठोस निष्कर्ष निकाला जा सकेगा। फिलहाल, सभी बच्चे सुरक्षित हैं और स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को जानकारी देकर बच्चों को घर भेज दिया है।

यह घटना दिल्ली के स्कूलों में सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठाती है, जबकि पुलिस और अन्य एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : UP News : BJP ने आदित्य ठाकरे के बीजेपी ‘B टीम’ वाले बयान को लेकर किया पलटवार, कहा – ‘इंडिया’ ब्लॉक की स्थिति…’

ये भी देखें : Sarwan Singh Pandher का बड़ा बयान, “किसी भी तरह की कुर्बानी को तैयार हैं”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर