खबर

दरिंदगी की कोई हद नहीं, मासूम के मुँह में भरी मिटटी, फोड़ दीं आखें, जिसने भी देखा कांप उठी रूह

by | Oct 10, 2023 | क्राइम, बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक बड़ी खबर सामने आयी है। बता दें कि रविवार दोपहर को लखीमपुर खीरी में तिकुनिया के नाबालिग छात्रा की बेरहमी से मदरसे में हत्या कर दी गई। सोमवार को तकरीबन 11 बजे मासूम का शव गन्ने के खेत में मिला। वही परिजनों ने उसके साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई है। ग्रामीणों में इस घटना से आक्रोश फैल गया। उन्होंने घटना जी जांच करने आये एसपी की गाड़ी को घेर लिया और जमकर हंगामा किया।

रविवार को सिंगाही थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की छात्रा मदरसे पढ़ने गई थी। शाम तक जब छात्रा घर वापस नहीं आई तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी और उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन छात्रा का कुछ भी पता नहीं चला। उन्होंने पुलिस को इसकी सुचना दी जिसके बाद देर रात 11.30 बजे पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया। रमुवापुर गांव के पास सोमवार को पूर्वाह्न तकरीबन 11 बजे मोहन सिंह के गन्ने के खेत में छात्रा का शव मिला।

यह भी पढ़े :-UP Cabinet: योगी कैबिनेट का हो सकता है विस्तार, मिल सकती है इन नेताओं को जगह

इसकी सुचना मिलते ही परिजनों के साथ आसपास गांवों के लोग भी वहां पर जमा हो गए। छात्रा का शव संदिग्ध हालत में मिलने से मां ने दुष्कर्म के पश्चात हत्या की आशंका जताई है। छात्रा की आंखें फूटी हुईं और सिर पर चोट के निशान मिले हैं। वही उसके मुंह में मिट्टी भरी हुई थी। मानो किसी ने छात्रा का मुंह मिट्टी में बहुत देर तक दबाया गया हो। उसके कपड़े भी अव्यवस्थित मिले।

परिजनों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा

छात्रा के परिवार को गम के साथ ही पुलिस पर आक्रोश भी है। मां ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मासूम की गुमशुदगी के सूचना पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की है। जबकि परिजनों ने बेटी के गुम होने की जानकारी तिकुनिया और सिंगाही दोनों ही थानों में दी गई थी। अगर पुलिस उनकी बेटी को खोजने की कोशिश करती तो शायद वह आज जिंदा होती। लेकिन पुलिस ने लापरवाही दिखाई। वही पुलिस ने रविवार रात 11:35 बजे गुमशुदगी का केस दर्ज होने की बात कर रही है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर