Ambedkarnagar News : अंबेडकरनगर में भूमाफियाओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ जालसाजी कर उनकी जमीन को बेच दिया। यह मामला तब सामने आया जब बैनामा धारकों ने जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया, जिससे हड़कंप मच गया।
जब जमीन के केयरटेकर ने निर्माण रुकवाने के लिए प्रशासन से शिकायत की, तो अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को रोक दिया। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई की। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की, जिसमें आलापुर और जलालपुर के एसडीएम को शामिल किया गया है।
ये भी देखें : Amanatullah Khan का BJP पर निशाना, ‘हम बीजेपी को वादा पूरा करने के लिए मजबूर करेंगे’
क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की माता के नाम पर आलापुर तहसील क्षेत्र में 0.152 हेक्टेयर जमीन दर्ज थी, जो 2024 में ऑनलाइन वरासत के जरिए दिग्विजय सिंह के नाम स्थानांतरित हुई। उनकी माता का निधन 1986 में हुआ था, लेकिन 1989 में कोटला गांव निवासी राम हरक चौहान ने खुद को दिग्विजय सिंह का मुख्तार-ए-आम (अधिकारिक प्रतिनिधि) बताकर जमीन को तीन लोगों को बेच दिया।
केयरटेकर के अनुसार, जालसाजों ने फर्जी तरीके से बैनामा कराकर जमीन का सौदा किया और अब वहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया।
दिग्विजय सिंह की मौसी की शादी मकरही स्टेट के राजा से हुई थी, जिस वजह से उनकी माता का अंबेडकरनगर आना-जाना लगा रहता था। उसी दौरान उनके नाम पर यह जमीन दर्ज हुई थी, लेकिन उनके निधन के बाद जालसाजों ने 1989 में इसे फर्जी तरीके से बेच दिया। 2024 में ऑनलाइन वरासत प्रक्रिया के दौरान यह जमीन दिग्विजय सिंह के नाम दर्ज हुई, जिससे यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।
डीएम ने बनाई जांच टीम
अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि यह जमीन तहसील आलापुर के महुवर गांव में स्थित है। जमीन की धोखाधड़ी और फर्जी बैनामा किए जाने की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), आलापुर एसडीएम और जलालपुर एसडीएम शामिल हैं।
डीएम ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर अभिलेखों की जांच की और आलापुर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की। प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है और अगले दो दिनों में पूरी जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।