राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Azam Khan : डूंगरपुर प्रकरण की सभी फाइलों को क्लब कर मुकदमा सुनेगी कोर्ट, आजम खान के लिए बड़ी राहत

by | Sep 12, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, रामपुर

Azam Khan : शहर के चर्चित यतीमखाना प्रकरण के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां को डूंगरपुर प्रकरण में भी राहत मिली है। अदालत ने गंज कोतवाली के इस प्रमुख मामले की फाइलें एक साथ क्लब करने का आदेश दिया है। इसके तहत सभी मुकदमे एक साथ सुने जाएंगे।

सपा सरकार के दौरान गंज कोतवाली क्षेत्र के डूंगरपुर में कई घरों को खाली कराया गया था। लगभग तीन साल बाद, 2019 में पीड़ितों ने कुल 11 अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए थे। इन मुकदमों में आरोप लगाया गया था कि सपा सरकार में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री आजम खां के निर्देश पर उनके समर्थकों, ठेकेदार, तत्कालीन सीओ सिटी और पालिकाध्यक्ष ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की।

ये भी पढ़ें : UP School Holidays : आगरा में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी, जिलाधिकारी ने जारी की एडवाइजरी

ये भी देखें : Chirag Paswan On Rahul gandhi : राहुल गांधी के बयान पर भड़के चिराग पासवान दे दी ये नसीहत | Politics

इसके अलावा लूटपाट के बाद जबरन घरों को खाली कराया गया था। इन मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है। आजम खां (Azam Khan) के अधिवक्ता ने इन पांच मुकदमों की पत्रावली को क्लब करने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। कोर्ट ने इस पर विचार करते हुए पांचों केस की पत्रावली एक साथ एग्जाई करने के आदेश दिए हैं।

कोर्ट ने विशेष रूप से अपराध संख्या 512/19, 513/19, 533/19, 536/19, और 538/19 की पत्रावली एग्जाई करने के आदेश दिए हैं। एडीजीसी क्रिमिनल सीमा सिंह राणा के अनुसार, सपा नेता आजम खां से जुड़े गंज कोतवाली क्षेत्र के डूंगरपुर प्रकरण में 11 मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें से छह मुकदमे निस्तारित हो चुके हैं, जबकि शेष पांच मुकदमों की पत्रावली को एक साथ एग्जाई करने के आदेश दिए गए हैं।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर