राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bahraich : जब तक नहीं पकड़ा जाता है लंगड़ा भेड़िया तब तक दहशत में रहेंगे लोग, जानिए कौन भेड़ियों का सरदार

by | Sep 12, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, देश, बड़ी खबर, बाराबंकी, मुख्य खबरें

Bahraich : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में खुले में घूम रहे एकमात्र आदमखोर भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। 10 सितंबर को वन विभाग ने पांचवें भेड़िये को पकड़ लिया था, लेकिन इसके बाद बचा हुआ एकमात्र आदमखोर, ‘लंगड़ा सरदार’, अधिक आक्रामक हो गया है। हाल ही में, इस भेड़िये ने दो दिनों में तीन लोगों पर हमला किया, जिनमें दो बच्चियां और एक महिला शामिल हैं।

बहराइच के महसी इलाके में आदमखोर भेड़िये का आतंक जारी है। बुधवार की देर रात, इस भेड़िये ने रायपुर कोरियन टेपरा गांव में एक महिला पुष्पा देवी (50) पर हमला किया। महिला घर के बरामदे में सो रही थी जब भेड़िये ने हमला किया। महिला के चिल्लाने पर परिजनों ने दौड़कर उसकी जान बचाई, लेकिन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इससे पहले, इसी भेड़िये ने दो बच्चियों पर भी हमला किया था।

ये भी पढ़ें : PM Modi : पीएम मोदी आज ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

ये भी देखें : Chirag Paswan On Rahul gandhi : राहुल गांधी के बयान पर भड़के चिराग पासवान दे दी ये नसीहत | Politics

10 सितंबर की रात, ‘लंगड़ा सरदार’ भेड़िये ने गदेरन पूर्वा गांव और खैरीघाट गांव में दो अलग-अलग हमले किए। इनमें 11 वर्षीय सुमन और शिवानी घायल हो गईं। सुमन का इलाज बहराइच के जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि शिवानी को सीएचसी महसी में भर्ती किया गया है।

वन विभाग की टीम ने 10 सितंबर को ही पांचवे भेड़िये को पकड़ा था। इसके बाद से ‘लंगड़ा सरदार’ भेड़िया अधिक आक्रामक हो गया है। ऐसा पहले भी देखा गया है कि जब झुंड के किसी भेड़िये को पकड़ा जाता है, तो बचा हुआ भेड़िया और भी अधिक हिंसक हो जाता है। बीते मंगलवार को एक मादा भेड़िया पकड़ी गई थी, और इसके बाद से ‘लंगड़ा सरदार’ ने कई हमले किए हैं।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महसी तहसील में चल रहे ‘ऑपरेशन भेड़िया’ के तहत मंगलवार को पांचवे भेड़िये को पकड़ा गया। इस अभियान का उद्देश्य छह भेड़ियों के झुंड को पकड़ना है, जिन्होंने जुलाई से अब तक 10 लोगों की जान ली है और 50 से अधिक लोगों को घायल किया है। प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि झुंड का आखिरी भेड़िया, ‘लंगड़ा सरदार’, अब भी सक्रिय है और उसे भी जल्द ही पकड़ा जाएगा।

वन विभाग की चार टीमों ने मिलकर इलाके को घेर लिया और भेड़िये को पकड़ने में सफल रहे। अधिकारीयों के अनुसार, जब तक ‘लंगड़ा सरदार’ पकड़ा नहीं जाता, तब तक खतरा बना रहेगा। ‘ऑपरेशन भेड़िया’ का उद्देश्य बहराइच जिले की महसी तहसील के 50 गांवों में आतंक मचाने वाले छह भेड़ियों के झुंड को पकड़ना है। अब तक इन भेड़ियों के हमलों में नौ बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर