राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Barabanki : थाना प्रभारी का शिकायतकर्ता को धमकी और गाली देने का वीडियो वायरल

by | Nov 11, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, देश, बाराबंकी, मुख्य खबरें

Barabanki : यूपी के बाराबंकी जिले में मसौली थाना प्रभारी यशकांत सिंह का एक विवादास्पद वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम एक शिकायतकर्ता को गालियां देते हुए और गोली मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना एक गांव में नाली के पानी निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के दौरान हुई।

मामला तब बढ़ा जब थाना प्रभारी यशकांत सिंह नाली विवाद को सुलझाने पहुंचे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रधान की मिलीभगत से विपक्षी लोग नाली को ढकने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी गुस्से में आकर शिकायतकर्ता को मां-बहन की गालियां देते हुए उसे गोली मारने की धमकी देने लगे। वीडियो में थाना प्रभारी महिलाओं के सामने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Banda News : थाने में खड़ा जब्त ट्रक हुआ चोरी, पुलिस ने दर्ज किया चोरी का केस

ये भी देखें : Maharashtra में बीच भाषण में गुस्सा हुए Amit Shah | Dainik Hint |

यह वीडियो शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है और इसके सामने आने के बाद बाराबंकी (Barabanki) पुलिस सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रही है। बाराबंकी के सीओ सौरभ श्रीवास्तव ने इस वीडियो की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित को धमकाने का मामला उनके संज्ञान में है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर