राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bareilly : घर की छत पर चढ़ा सांड, उतारे की कोशिश करने पर हुआ हमलावर, घंटो की मशक्कत के बाद उतरा

by | Feb 16, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, मुख्य खबरें

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली कस्बे में शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना घटी, जब मोहल्ला साहूकारा में एक मकान की छत पर अचानक एक सांड चढ़ गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही घरवालों ने सांड को भगाने की कोशिश की, वह आक्रामक हो गया और हमला करने लगा।

घबराए लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत सिरौली नगर पंचायत प्रशासन को इसकी सूचना दी। बाबू चौकीदार के मकान का दरवाजा शनिवार को खुला था, उसी दौरान एक आवारा सांड घर के अंदर घुस आया और सीढ़ियों से होते हुए छत तक पहुंच गया। जब घरवालों ने छत पर सांड देखा तो वे हैरान रह गए। उन्होंने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन सांड और ज्यादा गुस्से में आकर हमला करने लगा।

परिवार के लोग घबराकर नीचे भाग गए और अपनी जान बचाई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी सांड को नीचे उतारने की कोशिश की, मगर वह और ज्यादा आक्रामक हो गया। सांड के छत पर होने से इलाके में दहशत फैल गई। कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।

ये भी पढ़ें : New Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 की मौत, मुआवजे का ऐलान

ये भी देखें : Atishi ने Delhi Elections के दौरान BJP के वादों को दिलाया याद तो Virendra Sachdeva ने दिया जवाब

घंटों तक सांड छत पर ही बना रहा, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर सिरौली नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची। कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह सांड को नीचे उतारा। टीम ने उसे चारा डालकर और लाठी-डंडों की मदद से नीचे लाने की कोशिश की। काफी प्रयासों के बाद वह सीढ़ियों से नीचे उतरा और बाहर भाग गया।

नगर पंचायत कर्मियों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब सिरौली कस्बे में छुट्टा जानवरों ने इस तरह की परेशानी खड़ी की हो। पहले भी कई बार आवारा सांड और गायें लोगों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिरौली और आसपास के इलाकों में आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये न केवल लोगों पर हमला कर रहे हैं बल्कि किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

किसानों ने कई बार इस समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिरौली से मंत्री का घर महज 10 किलोमीटर की दूरी पर है, फिर भी आवारा पशुओं की समस्या बनी हुई है। मंत्री ने कई बार आश्वासन दिया कि जल्द ही छुट्टा पशुओं से राहत मिलेगी, मगर जमीनी स्तर पर कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर