राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Gorakhpur : तलाकशुदा पत्नी से बढाईं नजदीकियां, दूसरी पत्नी ने कर दिया केस

by | Jan 6, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, गोरखपुर, ट्रेंडिंग

Gorakhpur : यूपी के गोरखपुर में पति-पत्नी के विवाद का अनोखा मामला सामने आया है। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में रहने वाले दो बच्चों के पिता ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी कर ली। लेकिन तलाक के बावजूद, उसने पहली पत्नी से संपर्क बनाए रखा। जब दूसरी पत्नी को इस बारे में पता चला और उसने विरोध किया, तो पति ने उसकी पिटाई कर दी। इसके साथ ही ससुराल वालों पर दहेज की मांग का आरोप भी लगाया गया है। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पति और ससुराल वालों के खिलाफ रामगढ़ताल थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता अल्का तिवारी उर्फ पूजा तिवारी ने बताया कि 23 अप्रैल 2024 को उसकी शादी राजीव कुमार तिवारी से हुई थी। राजीव की पहली शादी कविता तिवारी से हुई थी, जिनसे दो बेटे हैं। राजीव और कविता ने 2023 में आपसी सहमति से तलाक लिया। पीड़िता के पिता धनंजय तिवारी ने रिश्तेदारों की बातों पर भरोसा कर अपनी कीमती जमीन बेचकर शादी की। शादी में कुल मिलाकर 25 लाख रुपये खर्च किए गए। शुरुआती कुछ दिनों तक सब ठीक था, लेकिन बाद में पति और ससुराल वालों ने दहेज को लेकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि सास जयपति देवी ने उसके गहने छल से अपने पास रख लिए। इसके अलावा, पति राजीव चोरी-छिपे अपनी तलाकशुदा पत्नी कविता से मिलने लगा। जब इस बारे में पूछताछ की गई, तो राजीव ने इसे बच्चों से मिलने का बहाना बताया। धीरे-धीरे कविता का घर पर आना-जाना बढ़ गया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो पति, ससुराल वाले और कविता ने उसे गालियां दीं और मारपीट की। यहां तक कि उसे घर से निकालने की धमकी भी दी गई।

ये भी पढ़ें : Jammu Railway Division: पीएम मोदी आज जम्मू रेलवे डिवीजन का करेंगे उद्घाटन, 721Km का शुरुआती दायरा

ये भी देखें : Priyanka Gandhi पर दिए विवादित बयान को लेकर Ramesh Bidhuri ने मांगी माफी, “अपने शब्द वापस…”

पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले उससे 5 लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। 22 नवंबर 2024 को, जब उसने अपने भाई के तिलक समारोह में जाने के लिए गहनों की मांग की, तो उसे रोक दिया गया। मायके से दहेज लाने से मना करने पर उसे कमरे में बंद करके बुरी तरह मारा-पीटा गया। किसी तरह उसने मायके वालों को घटना की जानकारी दी और अब न्याय की गुहार लगा रही है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर