Hapur : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक फास्ट-फूड ज्वाइंट पर एक व्यापारी और उसकी बेटी समोसा लेने गए थे। दोनों समोसे के लिए एक फास्ट-फूड की दुकान पर गए लेकिन उनका अनुभव तब बुरा हो गया जब उन्हें एक समोसे के अंदर मरी हुई छिपकली मिली। समोसा खाने के बाद व्यापारी और उसके बेटी को समोसे का स्वाद कुछ अजीब सा लगा। दरअसल समोसे में अंदर छिपकली थी. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. पीड़ित ग्राहक ने हंगामा किया जिससे स्थानीय खाद्य विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित हुआ जो तुरंत परिसर का निरीक्षण करने और नमूने लेने के लिए पहुंचे। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
पीड़ित ने खरीदे थे पांच समोसे
यह पूरी घटना हापुड के पिलखुआ पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कृष्ण गंज इलाके में सामने आई। पूजा स्वीट्स नाम की मिठाई की दुकान कृष्णा गंज इलाके में स्थित है। प्रभावित व्यवसायी मनोज कुमार ने बताया कि हमने दुकान से पांच समोसे खरीदे। जैसे ही मेरी बेटी ने एक समोसा खोला उसे अंदर एक मरी हुई छिपकली मिली। उन्होंने आगे बताया कि समोसा खाने से मेरी बेटी और मैं दोनों बीमार पड़ गए हमें मतली की शिकायत हुई.
ये भी देखे : Viral Video : एक पटाखे ने ली शख्स की जान ! I Ghaziabad news I Dainik Hint
घटना की हो रही जांच
मनोज कुमार ने दुकान पर जमकर नाराजगी जताते हुए प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पीड़ित कारोबारी ने दुकान पर लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने का आरोप लगाया है. हंगामे की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश सिंह भी दुकान पर पहुंचे। घटना की फिलहाल जांच चल रही है जिससे स्थानीय समुदाय में खाद्य सुरक्षा को लेकर चर्चा और चिंताएं पैदा हो गई हैं।


