राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kanpur News : प्रेमनगर में छह मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

by | May 5, 2025 | कानपुर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Kanpur News : कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर इलाके में रविवार रात एक भीषण अग्निकांड ने पूरे शहर को झकझोर दिया। रात करीब 9:30 बजे घनी आबादी वाले क्षेत्र की एक छह मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित जूता फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की 35 गाड़ियों ने रातभर मशक्कत कर सोमवार सुबह आग पर काबू पाया।

इस भयावह हादसे में जूता कारोबारी दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन और तीन मासूम बेटियों की जलकर मौत हो गई। रात करीब 3 बजे दमकलकर्मियों ने पांचों के जले हुए शव इमारत से बाहर निकाले। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर में रहने वाले दानिश की यह छह मंजिला इमारत थी, जिसमें उनका परिवार और भाई कासिफ का परिवार रहता था। भूतल पर मिलिट्री जूतों का कारखाना था और ऊपर के तल गोदाम और जूते रखने के लिए इस्तेमाल होते थे। रविवार को फैक्ट्री बंद थी, लेकिन रात होते-होते अचानक आग भड़क गई।

आग लगते ही इमारत में रखा चमड़ा, गोंद और केमिकल जलने लगा जिससे उठने वाला धुआं बेहद जहरीला हो गया। आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों के लिए सांस लेना तक मुश्किल हो गया। कई लोग धुएं के चलते बेहोश हो गए और उल्टियां करने लगे। दमघोंटू धुएं से बचने के लिए लोगों ने गीले कपड़े से चेहरा ढक लिया। खासकर बुजुर्गों और सांस के मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में (Kanpur) दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दो सौ मीटर के दायरे को सील कर बचाव कार्य शुरू किया गया। अगल-बगल की इमारतों को एहतियातन खाली कराया गया। मौके पर एडीएम राजेश सिंह, एसडीआरएफ और कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। आग की भयावहता को देखते हुए बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई।

दमकल कर्मियों ने आग से घिरे कमरों तक पहुंचने के लिए इमारत की दीवारों को हथौड़े से तोड़ा। जब धुएं की मात्रा कुछ कम हुई, तो पानी की तेज धारों के साथ अंदर दाखिल होकर राहत कार्य किया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। भीषण गर्मी और दमघोंटू धुएं ने राहत कार्य को भी बेहद कठिन बना दिया।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। इस हादसे में फंसे लोगों को तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं बचाया जा सका। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक, मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इमारत में आई दरारों को देखते हुए अब उसका तकनीकी परीक्षण भी किया जाएगा।

यह हादसा न सिर्फ कानपुर (Kanpur) बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक चेतावनी है कि रिहायशी इमारतों में इस तरह के औद्योगिक कार्यों पर सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें : Sambhal News : संभल के सीओ अनुज चौधरी का हुआ ट्रांसफर, जानिए कहां मिली नई पोस्टिंग? आलोक कुमार को सौंपी गई नई जिम्मेदारी

ये भी देखें : Asaduddin Owaisi on Caste Census : असदुद्दीन ओवैसी ने जाति जनगणना को लेकर कर दी ये बड़ी मांग

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर