Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव प्रचार के दौरान नाहन में आज जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम के इंटरव्यू को लेकर तंज किया है। और साथ ही उन्होंने उनके इंटरव्यू लेने वाले पत्रकारों को चमचा कहते हुए कठिन सवाल नहीं पूछने का आरोप भी लगाया।
राहुल गांधी ने पत्रकारों को कहा चमचा
आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के नाहन पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कई पत्रकारों पर पीएम मोदी से कठिन सवाल नहीं पूछने का आरोप लगाते हुए उन्हें एक बार फिर चमचा कहा। इससे पहले भी राहुल गांधी ने दिल्ली में एक जनसभा में कई पत्रकारों पर पीएम से आसान सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए चमचा कहा था।
पीएम का परमात्मा से है डायरेक्ट कनेक्शन – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आजकल नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू चल रहे हैं, चार चमचों को बैठा देते हैं और फिर वो सवाल पूछते हैं.. मोदी जी एक बात बताइए आप आम कैसे खाते हो? आप उसे छील कर खाते हो या चूस कर खाते हो। राहुल ने आगे कहा मोदी जी जवाब देते हैं पता नहीं, सबकुछ अपने आप होता है, मैं बाकी हिंदुस्तानी की तरह बायोलॉजिकल नहीं हूं। बाकी हिंदुस्तान खेती करता है, मेहनत करता है। मुझे तो परमात्मा गाइड करते हैं। मैं हिंदुस्तान में ऐसा एक व्यक्ति हूं अकेला, जिसका डायरेक्ट परमात्मा से कनेक्शन है। इस बात पर चमचे कहते हैं वाह-वाह, क्या कमाल की बात की है। राहुल गांधी ने कहा कि एक व्यक्ति का जिसका डायरेक्ट परमात्मा से संबंध है, उसको संविधान की क्या जरुरत है। वो तो डायरेक्ट बात कर रहे हैं। मुझे थोड़ा डर लग रहा है, उनके हाथ में तो परमाणु बम है और मैं उनसे पूछना चाह रहा हूं। नरेंद्र मोदी जी, जो आपको फीलिंग आती है। ऐसी फीलिंग सुबह आती है, शाम को आती है या फिर 24 घंटे आती है?
युवाओं के रोजगार पर दिए आइडिए पर तसा कंज
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भी पीएम मोदी और उनके इंटरव्यू लेने वाले पत्रकारों को चमचा कहा था। साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं पूछता हूं परमात्मा ने कैसे भेजा है? ’कोविड के समय कहते हैं थाली बजा दो, जबकि दिल्ली में यमुना पार हजारों लाशें रखी हुईं थी। अस्पतालों में जगह तक नहीं थी। राहुल गांधी ने कहा जिनको परमात्मा ने भेजा है वो ऐसे वक्त में मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा रोजगार मांगने पर पीएम नाली से गैस वाला आइडिया देते हैं। मोदी बस देश को बर्बाद करने के अलावे कुछ नहीं करते। जनता को उनके मुद्दे से भटकाते हैं।


