राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lucknow : युवक ने शराब पीकर पिता के साथ की मां और चार बहनों की हत्या

by | Jan 2, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, ट्रेंडिंग, लखनऊ

Lucknow : लखनऊ के एक होटल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस की जांच में पता चला कि अरशद ने अपने पिता बदर के साथ मिलकर दुपट्टे से सभी का गला घोंट दिया। इससे पहले, उन्होंने पीड़ितों को शराब पिलाई और खाने में नशीली गोलियां मिलाईं। फिर, दुपट्टे और रुमाल से उनके मुंह बंद कर दिए ताकि उनकी आवाज बाहर न जा सके।

अरशद ने कबूल किया कि बेसुध होने के बाद उसने और उसके पिता ने बहनों के हाथों की नसें काट दीं। इसके लिए उन्होंने सर्जिकल और सामान्य ब्लेड का इस्तेमाल किया। इसके बाद दुपट्टे का फंदा कसकर सभी को मौत के घाट उतार दिया। गला कसते समय दोनों ने दुपट्टे का एक-एक सिरा पकड़ा और तब तक नहीं छोड़ा जब तक उनकी सांसें थम नहीं गईं।

हत्या के बाद अरशद ने कमरे से छह मिनट 54 सेकेंड का वीडियो बनाया। इस वीडियो में उसने अपने अपराध को कबूल करते हुए मां और बहनों के शव दिखाए। वीडियो में उसके पिता को भी एक बेटी की नाक और मुंह दबाते हुए देखा गया। कमरे से शराब और कोल्डड्रिंक की बोतलें भी बरामद हुई हैं, जिनका इस्तेमाल पीड़ितों को बेसुध करने के लिए किया गया था।

ये भी पढ़ें : Maharajganj News : बुलडोजर से मकान तोड़ने पर 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, SC का 25 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश

ये भी देखें : Bansuri Swaraj ने किया AAP पर कटाक्ष, “कई महीनों से मौलवियों को वेतन नहीं दिया है…”

अरशद ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने का आदी था और अकसर बहनों और परिवार वालों से मारपीट करता था। घटना की रात, उसने होटल में शराब मंगवाई और धमकी देकर मां-बहनों को कोल्डड्रिंक में मिलाकर शराब पिलाई। पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई और कमरे में उल्टियां हुईं, जो पुलिस को मौके पर मिलीं।

पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड के पीछे किसी मौलवी या तांत्रिक का हाथ हो सकता है। अरशद के अजमेर शरीफ और अन्य दरगाहों पर जाने की जानकारी भी सामने आई है। मामले की जांच के लिए अरशद और उसके परिवार वालों के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया डेटा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर