राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lucknow News: लखनऊ में चौंकाने वाली वारदात IPS अधिकारी के घर चोरी, चोरों ने टोटियां तक चुरा लीं

by | Sep 26, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, लखनऊ

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों ने पुलिस महकमे को हैरान कर दिया। यहां विकास नगर स्थित IPS अधिकारी यमुना प्रसाद के घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को, बल्कि पुलिस विभाग को भी सकते में डाल दिया है।

जब खुद पुलिस का घर सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी? इस घटना ने चोरों के बेखौफ रवैये पर सवाल खड़ा कर दिया है। आखिर चोरों को अब पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। इस घटना ने पुलिस विभाग पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यमुना प्रसाद वही IPS अधिकारी हैं, जिन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब से लग्जरी एम्बुलेंस के जरिए गिरफ्तार कर सुर्खियां बटोरी थीं। वर्तमान में वे नोएडा में डीसीपी के पद पर तैनात हैं और परिवार वहीं रह रहा है।

घर की देखरेख अधिकारी के साले असित सिद्धार्थ कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि 22 सितंबर की शाम जब वे लौटे तो घर में बिजली गुल थी। 23 सितंबर की दोपहर जब बिजली कर्मचारी ने ताला खोला तो अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए।

जांच में पता चला कि घर के पिछले हिस्से की खिड़की की ग्रिल कटी हुई थी। सभी कमरे अस्त-व्यस्त थे और आलमारियां टूटी पड़ी थीं। चोर घर से नकदी, चांदी के बर्तन, घड़ियां और अन्य कीमती सामान ले गए।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक चोरी हुआ सामान इस प्रकार है:

  • 2 दीवार घड़ियां और 3 हाथ घड़ियां
  • 50 हजार रुपये नकद
  • 10 चांदी के सिक्के
  • 2 चांदी के गिलास और 2 कटोरी का सेट
  • कुछ गिफ्ट आइटम
  • बाथरूम से 20 टोटियां

इलाके में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि चोरों ने घर से बाथरूम की 20 टोटियां तक उखाड़ लीं। इससे साफ है कि चोर हर छोटी से छोटी चीज़ भी ले जाने से पीछे नहीं हटे।

विकास नगर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2025: टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, नए चेहरों को मिल सकता है मौका

ये भी देखें: ‘INDIA’ vs NDA: सत्ता बनाम विपक्ष, किसका सच ज्यादा सच्चा है?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर