राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Meerut : पहले पिलाई शराब फिर की हत्या, जानिए क्या है 60 हजार से मर्डर का नाता

by | Feb 20, 2025 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, ट्रेंडिंग

Meerut : मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 जनवरी को हुई हत्या का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के ग्राम शाहपुर निवासी 45 वर्षीय मोहन का शव सरधना के भरसोना गांव में गन्ने के खेत में बरामद हुआ था। उसके सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या की गई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को हत्या की वजह और आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले।

जांच में पता चला कि मोहन के ही गांव का रहने वाला अमित उस पर 60 हजार रुपये का कर्जदार था। मोहन बार-बार अपने पैसे मांग रहा था, जिससे परेशान होकर अमित ने उसकी हत्या की साजिश रची। 25 जनवरी को मोहन हरिद्वार गया था, जहां से अमित उसे बाइक पर बैठाकर सरधना ले आया। वहां उसने मोहन को नहर किनारे शराब पिलाई। जब मोहन नशे में धुत हो गया, तो अमित ने ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें : Delhi CM Rekha Gupta : दिल्ली में 27 सालों बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी, चौथी महिला सीएम बनीं रेखा गुप्ता

ये भी देखें : Exclusive Interview with ‪@puneetsuperstar2892‬ | Social Media Influencer | Famous Personality |

हत्या के बाद अमित ने अपने बेटे पारस और दोस्त राजदीप को बुलाया। तीनों ने मिलकर शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया और मोहन के कपड़े नहर में फेंक दिए, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। पुलिस ने इस हत्याकांड में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक, कपड़े और ईंट बरामद कर ली है।

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस मामले की गहन जांच की गई, जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर