Noida : नोएडा के सेक्टर-9 स्थित एक प्राइवेट कंपनी के ऑफिस में 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान दीप के रूप में हुई है, जो इसी कंपनी में काम करता था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
नोएडा फेस-1 थाना (Noida) प्रभारी इंस्पेक्टर अमित भड़ाना ने बताया कि उन्हें इस आत्महत्या की सूचना मिली थी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और ऑफिस के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें : Magha Purnima : माघ पूर्णिमा पर स्नान-दान के साथ करें पूजा, जानें शुभ समय और महत्व
ये भी देखें : Arvind Kejriwal पर फिर बरसी Swati Maliwal, कहा- “कुछ लोगों ने पंजाब को ATM समझ रखा है”
पुलिस ने मामले से जुड़े एक अन्य कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, जब दीप के परिवार को इस घटना की जानकारी मिली, तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और कारण है।