Noida News : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नोएडा के एक होटल में ठहरे एक आईटी इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित एक होटल का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।
गर्लफ्रेंड के साथ होटल में ठहरा था इंजीनियर
पुलिस के मुताबिक (Noida News) मृतक इंजीनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुका हुआ था। दोनों पिछले दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
हाथरस का रहने वाला था युवक
सेक्टर-20 थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि मृतक की पहचान 38 वर्षीय उमेश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हाथरस का निवासी था और एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में कार्यरत था।
रात को खाने के बाद हुआ झगड़ा
पुलिस का कहना है कि गुरुवार रात को दोनों ने साथ में भोजन किया था। इसके बाद किसी बात को लेकर उनके बीच बहस हो गई। झगड़े के बाद उमेश ने होटल के कमरे में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस कर रही है पूछताछ
घटना की सूचना शुक्रवार सुबह पुलिस को मिली, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की गर्लफ्रेंड से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
अभी तक दर्ज नहीं हुई कोई शिकायत
पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों अपनी मर्जी से होटल में रुके थे और लंबे समय से साथ रह रहे थे। फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि शिकायत मिलती है तो केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।