Noida News : नोएडा की बादलपुर पुलिस ने 27 फरवरी को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो हनी ट्रैप के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर उनसे पैसे वसूलता था। इस गिरोह में दो युवक और एक युवती शामिल थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 हजार रुपये बरामद किए हैं।
झूठे रेप केस की धमकी देकर वसूली
पुलिस के अनुसार, गिरोह ने सादोपुर गांव में एक व्यक्ति को निशाना बनाया। युवती ने मकान मालिक को किसी बहाने से अपने कमरे में बुलाया और फिर गिरोह के अन्य सदस्यों ने उसे घेर लिया। उन्होंने उसे झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ढाई लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने डर के कारण 40 हजार रुपये दे भी दिए। जब उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी, तो मामले की जांच में पूरे गिरोह का खुलासा हो गया।
इस तरह लोगों को फंसाता था गिरोह
- पहले किसी इलाके में किराये का मकान खोजा जाता था।
- युवती को उस मकान में शिफ्ट कराया जाता था।
- फिर वह मकान मालिक को किसी बहाने से कमरे में बुलाती थी।
- तभी गिरोह के अन्य सदस्य वहां पहुंचकर धमकाते और झूठे केस में फंसाने की बात कहकर मोटी रकम वसूलते थे।
- डर के कारण लोग चुपचाप पैसे देने को मजबूर हो जाते थे।
गिरोह का सरगना और अन्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में बादल डेढ़ा उर्फ कालू सिंह को गिरफ्तार किया है, जो इस गैंग का मुख्य सरगना है और पहले से 11 आपराधिक मामलों में वांछित था। इसके अलावा, प्रिंस (जो बीए का छात्र है) और गिरोह की महिला सदस्य को भी हिरासत में लिया गया है।
पहले भी कर चुके हैं कई वारदातें
जांच में पता चला है कि इस गैंग ने पहले भी गाजियाबाद के अंकुर विहार में एक मकान मालिक से साढ़े 5 लाख रुपये ऐंठे थे। गिरोह का सरगना बादल लगातार अपना नाम बदलता रहता था ताकि पुलिस की पकड़ में न आए।
पुलिस के मुताबिक, यह गैंग दिल्ली-NCR में कई लोगों को इसी तरह ठग चुका है। अब पुलिस इनके अन्य मामलों की भी जांच कर रही है और गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है।