खबर

UP News : CM योगी पहुंचे हरियाणा, कहा- ‘भारत और सनातन धर्म दुनिया में शांति की दे सकता है गारंटी’

by | Oct 13, 2023 | अन्य, देश, मुख्य खबरें, राजनीति

हरियाणा के रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, सनातन धर्म दुनिया में शांति की गारंटी देता है. जानकारी के मुताबिक़, बाबा मस्तनाथ मठ में देशभर से आए संतों की भीड़ को संबोधित करते हुए CM ने कहा कि, दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है, लेकिन शांति सिर्फ भारत और सनातन धर्म में ही है, वैश्विक संकट के समय हर राष्ट्र, धर्म के मानने वाले और हर पीड़ित शख्स आज भारत की तरफ उम्मीद की नजरों से देख रहा है. उनका मानना है कि, संकट की घड़ी में भारत उनकी मदद करेगा.

भारत के संत हर चुनौती का मुकाबला करने को तैयार हैं

जानकारी के मुताबिक़, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, भारत के संत हर चुनौती का मुकाबला करने को तैयार हैं, और संत जनकल्याण के कामों में पीछे नहीं हटते. आगे उन्होंने कहा कि, नाथ संप्रदाय भारत के सनातन धर्म का वाहक हैं और सभी संत, पंत, संप्रदाय, सत्य और सनातन धर्म की पुर्नस्थापना के लिए मजबूती से काम कर रहे हैं. सनातन धर्म में विश्वास नहीं करने वाले राम मंदिर के नाम से भागते थे और लोगों को असंभव लगने वाला काम नए भारत ने संभव बनाया. आगे CM ने कहा कि, आज अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.

सभी को बुनियादी अधिकार प्राप्त है

आगे CM ने कहा कि, भारत में दुनिया की सबसे बड़ी बसती है और सभी को बुनियादी अधिकार प्राप्त है, उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ स्थापित हो रहा है. राम मंदिर आंदोलन हो या फिर अन्य जन आंदोलन हो संतों ने सभी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. आज के कार्यक्रम में देश भर से आए संतों ने साबित कर दिया कि, धर्म, पंथ और जात के बीच कोई भेद नहीं है. भारत को विविध मान्यताएं और पूजा पद्धति बताने वाले देख सकते हैं कि, सभी परंपराओं के संत आज के कार्यक्रम में मौजूद हैं, बता दें, इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु बाबा रामदेव, आचार्य लोकेश मुनि और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह समेत प्रमुख हस्तियां शामिल थे.

यह भी पढ़ें : Lok Sabha News: सपा ने जारी की प्रत्याशियों के सीटों कि लिस्ट, जानिए- कब आएगी पहली लिस्ट

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर