Pilibhit : पीलीभीत (Pilibhit) शहर के पास चिड़िया दाहा गांव में कुछ शरारती तत्वों ने एक विवादित शख्स के समर्थन में घरों के बाहर आपत्तिजनक पोस्टर लगा दिए। इससे पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के चिड़िया दाहा गांव में गुरुवार दोपहर घरों के बाहर आपत्तिजनक पोस्टर लगे दिखे। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घरों के बाहर लगे पोस्टर हटा दिए और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की।
मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को मिलते ही एएसपी विक्रम दहिया और सिटी मजिस्ट्रेट दीपक चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च किया और उन स्थानों को दिखाया जहां पोस्टर लगाए गए थे। इसके बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया। एएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने और ऐसे आपत्तिजनक पोस्टर पाए जाने पर तुरंत हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मुस्लिम बहुल इलाकों के निवासियों से किसी के उकसावे में न आने की अपील की। एएसपी ने बताया कि पोस्टर लगाने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।


